18 जीएनएम छात्राओं को सीएस ने आगे ट्रेनिंग लेने से रोका!
गिरिडीह के धनवार रेफरल अस्पताल ने 18 जीएनएम छात्राओं को 15 दिन पहले ट्रेनिंग से रोक दिया। छात्राओं का कहना है कि इससे उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है। अस्पताल प्रशासन ने सिविल सर्जन का आदेश लाने को कहा,...

गिरिडीह, प्रतिनिधि। पेशेवर नर्स की ट्रेनिंग ले रही 18 जीएनएम छात्राओं को धनवार रेफरल अस्पताल ने ऐसे समय में बाहर का रास्ता दिखा दिया, जब इन छात्राओं की मुक़म्मल ट्रेनिंग में 15 दिन ही शेष रह गए थे, यानि 17 सितंबर तक इनकी ट्रेनिंग थी। इससे पहले रेफरल अस्पताल प्रशासन ने 03 सितंबर को ही इन्हें ट्रेनिंग लेने से यह कहकर रोक लगा दी, कि ट्रेनिंग लेने के लिए आदेश लेकर आईए। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. इंदू शेखर की मानें तो ट्रेनिंग लेने के लिए इन छात्राओं को सिविल सर्जन का आदेश मांगा गया है। अस्पताल विजिट में जानकारी पर सिविल सर्जन ने ही आगे ट्रेनिंग करने पर रोक लगाई है।
छात्राओं ने ली 20 दिन तक ट्रेनिंग: ट्रेनिंग प्रकरण पर अस्पताल प्रशासन के तौर- तरीके पर सवाल उठने लगे हैं। दरअसल, नावाडीह राजधनवार के कुंवर सिंह नर्सिंग कॉलेज ऑफ एजुकेशन से नर्स की पढ़ाई कर रही जीएनएम छात्राएं इसी अस्पताल में 20 दिनों तक ट्रेनिंग ली। इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने फरमान सुनाते ही एकाएक इन्हें आगे की ट्रेनिंग लेने पर रोक लगा दी। कहा कि आदेश लेकर आईए, तब ट्रेनिंग लीजिएगा। छात्राओं का कहना है कि इससे वेसभी दुखी और मायूस हैं। ट्रेनिंग के 21वें दिन रोक लगने से उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है। वे विभिन्न जिलों से यहां आकर जीएनएम की पढ़ाई और ट्रेनिंग ले रही है। ऐसे में ट्रेनिंग रुकने से सबको परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। स्वास्थ्य प्रशासन इसकी सुध नहीं ले रहा है। लिहाजा शीघ्र इस प्रकरण पर डीसी से मिलकर फरियाद की जाएगी। वहीं कॉलेज सेक्रेटरी किशोर कुमार ने कहा रेफरल अस्पताल धनवार में छात्राएं लगातार 20 दिनों तक ट्रेनिंग ली है। इसके बाद इनकी ट्रेनिंग पर रोक लगाई गई। इस पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से पूछने पर कहा गया कि सिविल सर्जन से जाकर मिलिए और ट्रेनिंग के लिए आदेश लेकर आईए, जबकि पूर्व सीएस डॉ. शिवप्रसाद मिश्रा द्वारा पत्रांक 989 में कुंवर सिंह नर्सिंग कॉलेज ऑफ एजुकेशन की छात्राओं की ट्रेनिंग पर निर्देशित किया गया है। जीएनएम छात्राओं को नजदीक के अस्पताल में ट्रेनिंग लेना है, लिहाजा रेफरल अस्पताल धनवार नजदीक में है। कॉलेज की एएनएम और बीएससी नर्सिंग की कुछ छात्राएं नजदीक में बिरनी के अस्पताल में ट्रेनिंग लगातार ले रही है। लेकिन रेफरल अस्पताल धनवार में ट्रेनिंग पर परेशानी खड़ी की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




