एलटी लाइन के करंट से छात्रा जख्मी
देवरी के एक 17 वर्षीय छात्रा सोमवार को एलटी लाइन के करंट की चपेट में आकर अचेत हो गई। परिजनों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार किया गया। छात्रा अपने घर में...

देवरी, प्रतिनिधि। देवरी थाना क्षेत्र के देवरी गांव में सोमवार को एलटी लाइन के करंट की चपेट में आने से एक 17 वर्षीय छात्रा अचेत हो गई। घटना के बाद परिजनों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवरी ले गए। जहां चिकित्सक द्वारा उसका प्राथमिक उपचार किया गया। इस संबंध में बताया कि देवरी के दिनेश ठाकुर की पुत्री सोमवार को अपने घर में पानी गर्म करने के लिए इंडक्शन हीटर का तार बिजली बोर्ड में लगा रही थी। इसी दौरान अचानक करंट की चपेट में आ गई। जिससे वह अचेत होकर गिर गई। इस संबंध में चिकित्सा पदाधिकारी डा कुशल कांत ने बताया कि छात्रा की स्थिति अब स्थिर है।
उसे चिकित्सा निगरानी में रखा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




