पीएम मोदी के स्वागत में गिरिडीह से जाएंगें 15 हजार भाजपाई
जोश से लबरेज हैं कार्यकर्ता: शाहाबादी की सौगात देंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में लोगों की भागीदारी के लिए संताल परगना के साथ गिरिडीह जिला...

गिरिडीह, प्रतिनिधि। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को देवघर आएंगें। वे यहां नये एयरपोर्ट के साथ एम्स का भी उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी देवघर में 16 हजार करोड़ रुपए की योजनाओं का शिलान्यास कर राज्य को विकास की सौगात देंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में लोगों की भागीदारी के लिए संताल परगना के साथ गिरिडीह जिला को भी विशेष टास्क दिया गया है। जिसके तहत भाजपा कार्यकर्ताओं सहित 15 हजार लोगों को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में लेकर जाना है। इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है।
सोमवार को गिरिडीह के पूर्व विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी के आवासीय कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ता तैयारी को अंतिम रुप देने में लगे हुए थे। यहां मौजूद पूर्व विधायक शाहाबादी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के देवघर आगमन को लेकर कार्यकर्ता जोश से लबरेज हैं। 15 हजार लोगों को देवघर ले जाने का टास्क मिला है, जो सूचनाएं मिल रही है उसके अनुसार 15 हजार से अधिक लोग पीएम मोदी के कार्यक्रम में जाने को तैयार है। देवघर व पीएम मोदी द्वारा एयरपोर्ट व एम्स उदघाटन को लेकर लोगों में एक अलग उत्साह है। बताया कि गिरिडीह विधानसभा अंतगर्त नगर समेत चार मंडल से 50-60 वाहन उनकी अगुवाई में देवघर जाएगा। जिसकी व्यवस्था उन्होंने निजी तौर पर की है। कहा कि इसमें गिरिडीह के निवर्तमान सांसद रवींद्र कुमार पांडेय भी सहयोग कर रहे हैं। कहा कि मंगलवार सुबह खंडोली मोड़ से झंडा-बैनर व गाजे-बाजे के साथ सैकड़ों वाहन देवघर पीएम मोदी के कार्यक्रम के लिए निकलेगा।
देवघर रवाना होनेवाले वाहनों की सूची तैयार कर ली गयी है। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवानी के लिए उन्हें प्रदेश की ओर से नामित किया गया है। इसके लिए उन्होंने प्रदेश नेतृत्व का आभार जताया। वहीं भाजपा जिला महामंत्री सुभाष चंद्र सिन्हा ने कहा कि पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर गिरिडीह को मिले जिम्मेवारी की तैयारी पूरी हो गयी है। कार्यकर्ताओं में प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर विशेष उत्साह है। मौके पर संदीप डंगायच, संजय सिंह, नवीन सिन्हा, संजीत सिंह पप्पू, रंजन सिन्हा, संत कुमार लल्लू, गोपाल विश्वकर्मा, दीपक स्वर्णकार, उत्तम लाला, गोविंद तुरी, ओमप्रकाश, बिजय सिंह समेत कई भाजपाई मौजूद थे।
