ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंडएटीएम बदल कर 10 हजार गायब किए

एटीएम बदल कर 10 हजार गायब किए

शहर के बस स्टैंड स्थित एक्सिस बैंक में रुपए निकलने गए एक युवक से उसका एटीएम बदलकर 10 हजार रुपए उड़ा लिए गए। रविवार दोपहर तीन बजे यह घटना घटी। मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के लेदा के हरकट्टो गांव के पंकज...

एटीएम बदल कर 10 हजार गायब किए
हिन्दुस्तान टीम,गिरडीहMon, 05 Feb 2018 02:30 AM
ऐप पर पढ़ें

शहर के बस स्टैंड स्थित एक्सिस बैंक में रुपए निकलने गए एक युवक से उसका एटीएम बदलकर 10 हजार रुपए उड़ा लिए गए। रविवार दोपहर तीन बजे यह घटना घटी। मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के लेदा के हरकट्टो गांव के पंकज कुमार पाण्डेय का अपराधी ने एटीएम बदल कर रुपए निकाल लिए। पंकज ने बताया कि रविवार को वह बोकारो से लौटकर अपने घर जा रहा था। इस दौरान दोपहर तीन बजे वह गिरिडीह बस स्टैंड स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम रुपए की निकासी करने के लिए गया। एटीएम में पहले से कुछ लोग रुपए निकाल रहे थे। जब एटीएम के अंदर के लोग बाहर निकले, तो वह एटीएम के अंदर रुपए निकालने गया। इस दौरान उसके पीछे-पीछे पहले से एटीएम के बाहर खड़ा 22 साल का युवक भी अंदर आ गया। उसे पैसा निकालने का तरीका नहीं आता था। इसलिए उसने अज्ञात युवक से मदद ली। हालांकि पैसा नहीं निकला और उसने कहा कि पैसा यहां नहीं निकल रहा है। इस बीच कब उसने एटीएम बदल लिया, उसे पता नहीं चला। इसके बाद अज्ञात युवक भी एटीएम से निकलकर चला गया। थोड़ी देर बाद मोबाइल पर 10 हजार रुपए निकासी का मैसेज आया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें