मध्यप्रदेश से तीर्थाटन को अपने परिवार के साथ आए एक जैन तीर्थ यात्री के खाते से साइबर अपराधियों ने एक लाख बीस हजार रुपए उड़ा लिए हैं। साइबर अपराधियों द्वारा एटीएम का क्लोन बनाकर इस अपराध को अंजाम दिया गया है। साइबर अपराधियों ने राजगीर में सेंट्रल बैंक के एटीएम से तीर्थ यात्री का एटीएम का क्लोन बनाया है क्योंकि इसी एटीएम में तीर्थ यात्री द्वारा पांच हजार रुपए निकासी करने के बाद से उसका एटीएम उसके पास रहते हुए शुक्रवार की सुबह तक दूसरे के खाते में रुपए ट्रांसफर किए गए हैं। इसकी जानकारी जैन तीर्थ यात्री को मोबाइल पर आए मैसेज से हुई। इसके बाद बैंक जाकर जब खाते का स्टेटमेंट निकलवाया तो पता चला कि खाते से अब तक 1 लाख 20 हजार रुपए उड़ा लिए जा चुके हैं। इसके बाद उसके द्वारा अपना एटीएम बंद कराया गया तथा मधुबन से गिरिडीह साइबर थाना पहुंच कर इसकी शिकायत की गई।
पल्ला झाड़ने के बाद ऑनलाइन हुई शिकायत: हालांकि साइबर थाना दूसरे राज्य का मामला का हवाला देते हुए इसकी ऑनलाइन शिकायत बिहार पुलिस से करने को कह अपना पल्ला झाड़ लिया। इसके बाद जैन तीर्थयात्री द्वारा इस संबंध में झारखण्ड पुलिस की वेबसाइट पर एफआइआर के लिए ऑनलाईन शिकायत की गई है। बताते चलें कि मध्य प्रदेश के आगर मालवा से निलेश सिंह जैन पिता कैलाश सिंह जैन तीर्थाटन के लिए मधुबन आए हैं। वे कुल 15 लोग हैं। निलेश सिंह के साथ पियुष जैन, मनीष जैन, राजेश जैन, राजु जैन, शुभम जैन, अनिता जैन, मधुबाला जैन, मीना जैन, आयुषी जैन, पेशा जैन आदि तीर्थयाटन पर आए हैं। 2 सितंबर को वे लोग मधुबन पहुंचे थे। मधुबन में घुमने फिरने के बाद ये लोग 9 सितंबर को पंचतीर्थ के लिए कुंडलपुर, चम्पापुर, राजगीर चले गए। भुक्तभोगी निलेश ने बताया कि 11 सितंबर को राजगीर में उनके द्वारा सेंट्रल बैंक के एटीएम से पांच हजार रूपए की निकासी की गयी थी। इसके बाद आज सुबह अचानक मोबाइल पर 20 हजार रुपए दूसरे के खाते में ट्रांसफर होने का मैसेज आया। इसके बाद वे बैंक जाकर स्टेटमेंट निकलवाया तो पता चला कि 12 सितंबर से 13 सितंबर तक दो दिन में पांच बार अलग-अलग लोग के खाते में उनके एटीएम से रूपए ट्रांसफर कर दिए गए हैं। पहली बार 40 हजार एवं शेष चार बार 20-20 हजार रूपए ट्रांसफर किए गए हैं। उनका एटीएम उनके पास है। संभवत: एटीएम का क्लोन तैयार कर रूपए दूसरे खाते में ट्रांफसफर किए गए हैं। 11 सितंबर उनके द्वारा सेंट्रल बैंक के एटीएम से राजगीर में पांच हजार रूपए निकाले गए थे। रूपए ट्रांसफर एसबीआई के बैंक खाते में ही किए गए हैं जिनके खातों में रुपए ट्रांसफर हुए हैं उनके नाम चित यादव, सुखवा भुईयां एवं ललन कुमार मैसेज में आया है।