पोड़ैयाहाट कमराढोल स्थित एफएसडी गोदाम के मजदूरों की हड़ताल जारी
पोडै़याहाट में मजदूरों ने ठेकेदार के खिलाफ हड़ताल शुरू की है। उन्होंने कहा कि उन्हें दो महीने से मजदूरी का भुगतान नहीं मिला है। ठेकेदार की मनमानी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मजदूरों ने कहा कि जब तक...

पोडै़याहाट। बुधवार को हंसडीहा भागलपुर मुख्य मार्ग प्रखंड स्थित भारतीय खाद्य निगम खाद्य संग्रह भंडार मे कार्यरत मजदूर ने ठेकेदार के विरोध मोर्चा खोल दिया।और मुख्य द्वार के समीप जमकर नारेबाजी की।मजदूरों ने कहा कि ठेकेदार तेरी मनमानी नहीं चलेगी। मजदूरों को मजदूरी भुगतान करना होगा।जब तक मजदूरों को मजदूरी भुगतान नहीं होता हड़ताल जारी रहेगा। इंकलाब जिंदाबाद की नारे बाजी लगाई।इस दौरान मजदूर मोहम्मद कमर,दिलीप कोड,लाल हेंब्रम,गणेश सिंह,सुखलाल मुर्मू, परमेश्वर टुडू, होपना टुडू,अजय सोरेन,नरेश सोरेन,श्याम मुर्मू,संझले मुर्मू,मनोज कापरी, मनोज यादव,नरेश मुर्मू, प्रधान मरांडी,बुतेश्वल बास्की,रवि बास्की, प्रहलाद सिंह ने कहा की हम सभी मजदूरों को दो माह से ठेकेदार की ओर से मजदूरी भुगतान नहीं किया है।
और ना ही मजदूरी भुगतान को लेकर ठेकेदार की ओर से कोई उचित पहल किया जा रहा है।ठेकेदार हम सभी मजदूरों को प्रत्येक माह 10 तारीख को मजदूरी भुगतान की बात कह कर मजदूरी कराया है लेकिन दो माह बीत जाने के बावजूद भी हम लोगों को मजदूरी भुगतान नहीं मिल पाया है। गोदाम में तकरीबन 200 मजदूर कार्यरत हैं सभी के साथ समस्या बनी हुई है।उक्त सभी मजदूरों ने कहा कि 16 लाख में से 2 लाख मजदूरी भुगतान किया गया है 14 लाख मजदूरों का भुगतान बकाया है। मजदूरों ने यह भी कहा कि ठेकेदार को वरीय अधिकारी के संरक्षण प्राप्त जिसके कारण से हम सभी मजदूरों का मजदूरी भुगतान नहीं हो पाया है।उक्त सभी मजदूरों ने कहा कि जब तक सभी मजदूरों का बकाया राशि का भुगतान नहीं होता है तब तक हड़ताल जारी रहेगा। मजदूरों की हड़ताल से वाहन चालकों मे नाराजगी लगातार पांच दिनों से मजदूरों की हड़ताल के बाद एफसीआई अनाज लोड वाहन चालकों को परेशानी का सामना करने को विवश है।चावल लोड वाहन चालक आए पांच दिनों से गोदाम में ट्रक वाहन को खड़ा कर दिया गया है। लेकिन अब तक चावल से भरा ट्रक अनलोड नहीं किया गया है।और हम सभी चालकों की ना कोई खाने-पीने की शुद्धि ले रहा है और ना ही कंपनी के कोई वरीय पदाधिकारी खड़े चावल लोड ट्रक की जायजा ले रहे हैं।दिन प्रतिदिन ट्रक में लोड चावल ट्रिपाल से ढका हुआ सूख रहा है या खराब हो रहा है इससे बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई है।हम सभी वाहन चालक कभी एक दूसरे से पैसा मांग कर खाना खाने को विवश है। क्या कहते हैं रांची मुख्यालय जीएम पूरे मामले को लेकर रांची मुख्यालय जीएम मनोज कुमार ने कहा कि संबंधित डीएम देवघर को नोटिस किया गया है। मजदूरों की मजदूरी का भुगतान नहीं होना दुर्भाग्य है।डीएम से जानकारी लेकर मजदूरों की बकाया मजदूरी भुगतान बहुत जल्द किया जाएगा और मजदूरों के प्रति विशेष नजर रखे जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।