एसपी कार्यालय में कार्यरत महिला आरक्षी ने की आत्महत्या
गोड्डा जिला की महिला आरक्षी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, पुलिस अधिकारी पहुंचे जांच के लिए, परिजनों से पूछताछ की गई।
गोड्डा, संवाद सूत्र। गोड्डा जिला की महिला आरक्षी ने मंगलवार देर रात फांसी के फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली । बता दे की एसपी कार्यालय में कार्यरत मीना मरांडी ने अपने सिकटिया स्थित पुराने पुलिस लाइन के क्वार्टर में छत से सटे पेड़ की टहनी में लटककर आत्महत्या कर ली । मीना मरांडी रोज दिन के तरह ड्यूटी से अपने क्वार्टर लौटी । जहां पति और बच्चे अपने कामों में व्यस्थ थे । वहीं रात में जब पति और बच्चे ने अचानक उन्हे आवाज दी तो वो कही नही दिखी । जिसके बाद पति और बच्चियां सभी आसपास ढूंढना शुरू कर दिया । करीब 1 घंटे तक ढूंढने तक भी वो नही मिली । अचानक बेटे की नजर अपनी मां की पेड़ की टहनी से लटकती हुई लाश पर गई , जिसे देखकर सभी घरवाले अचंभित रह गए । घटना की जानकारी पुलिस प्रशासन को हुई और देर रात एसडीपीओ जेपीएन चौधरी समेत सभी पुलिस अधिकारी वहां पहुंचे और शव की जांच पड़ताल की गई । परिजन से भी पूछताछ की गई जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया । वहीं देर रात होने के कारण शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका । मीना मरांडी पिछले 11 वर्ष से गोड्डा में कार्यरत थी, फिलहाल एसपी कार्यालय में उनकी पोस्टिंग थी। इस घटना के बाद वह अपने पति समेत चार बच्चों से भरा पूरा परिवार अधूरा छोड़ चली गई। घटना के बाद परिजन का रो रो कर बुरा हाल है ।महिला आरक्षी के पति बिनेश मुर्मू ने बताया कि उनकी पत्नी रोज की तरह ड्यूटी से घर लौटी थी । बच्चे खाना खाकर टीवी देख रहे थे । इस बीच उनकी पत्नी छत पर कब गई किसी ने नहीं देखा। अचानक कुछ घंटो बाद बगल में पीपल की पेड़ की शाखा जो छत तक आती है उसी शाखा में उनकी लाश झूलते हुए दिखा। उन्होंने ऐसा कदम क्यों उठाया हमे जरा भी अंदाजा नहीं है । वहीं बुधवार दोपहर कार्यपालक दंडाधिकारी मोनिका बास्की की देखरेख में डॉक्टरों की टीम के द्वारा शव का पोस्टमार्टम किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।