आज से होगा गोड्डा दिल्ली साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन का नियमित परिचालन
गोड्डा से दिल्ली तक जाने वाली साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन 14049/50 का परिचालन आज से शुरू हुआ। यह ट्रेन आनंद विहार तक जाएगी और गोड्डा से सोमवार को निकलेगी। छात्रों और व्यवसायियों में खुशी का माहौल है।...
गोड्डा, एक प्रतिनिधि। गोड्डा से दिल्ली तक जाने वाली साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन 14049/50 का नियमित परिचालन आज से शुरू हो जायेगा। यह ट्रेन दिल्ली के आनद विहार स्टेशन तक जाएगी। आनंद विहार से सोमवार को चलकर मंगलवार को यह ट्रेन अपने निर्धारित समय 3:45 मिनट पर गोड्डा रेलवे स्टेशन पहुंची। बुधवार (आज) अपने निर्धारित समय सुबह 10:00 बजे प्लेटफार्म संख्या एक से यह ट्रेन रवाना हो जाएगी। गोड्डा से खुलकर दिल्ली के लिए भाया ककनी, देवघर, जसीडीह, मधुपूर, गिरीडीह, जमुआ, धनवार, कोडरमा, मुगलसराय होकर रवाना होगी। यह ट्रेन गोड्डा स्टेशन से 14वीं ट्रेन के रूप में खुल रही है। इससे पहले दिल्ली जाने के लिए गोड्डा से हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन हो रहा है। इस ट्रेन के खुलने के बाद छात्रों, व्यावसायिक वर्गों में काफी खुशी है। ट्रेन का परिचालन शुरू होते इसकी उपयोगिता का इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि स्लीपर, फर्स्ट एसी, सेकंड एसी,थर्ड एसी सब में वेटिंग चल रही है।
गोड्डा से दिल्ली तक का किराया: गोड्डा से दिल्ली तक सामान्य किराया 335 रूपया, थ्री टीयर सामान्य श्रेणी स्लीपर में 576 रूपया, थ्री टीयर इकनोमिक्स क्लास एसी में 1430, थ्री टीयर एसी में 1530 रूपया, सेकंड क्लास एसी में 2270 रूपया व प्रथम श्रेणी एसी में दिल्ली तक किराया 3740 रूपया होगा।
इन जगहों पर रूकेगी ट्रेन: हंसडीहा,ककनी,देवघर,जसीडीह, मधुपूर, न्यू गिरीडीह, जमुवा,धनवार,कोडरमा,गया,डिहरी आन सान, भभुवा रोड,पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन,प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल, आनंद विहार दिल्ली।
ट्रेन की समय सारणी: यह साप्ताहिक ट्रेन हर सोमवार को दोपहर 3 बजे दिल्ली से रवाना होगी और मंगलवार को दोपहर 3:45 बजे गोड्डा पहुंचेगी और वापसी में यह ट्रेन हर बुधवार को सुबह 10 बजे गोड्डा से रवाना होगी और गुरुवार को सुबह 9:10 बजे दिल्ली पहुंचेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।