सुरापपरवा गांव में अज्ञात व्यक्ति का मिला शव
गोड्डा जिले के पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के सुरापपरवा में एक गन्ने के खेत में एक अज्ञात वृद्ध का शव मिला। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर...
गोड्डा, संवाद सूत्र। गोड्डा जिला के पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के सुरापपरवा में एक गन्ने के खेत में अज्ञात वृद्ध का शव मिला , जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी और मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दी। बता दे की शुक्रवार शाम चार बजे के करीब पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के सुरापपरवा गांव में ग्रामीणों ने गन्ने के खेत में एक वृद्ध के शव को देखा , जिसकी सूचना पोड़ैयाहाट पुलिस को दी गई । जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और शव की जांच पड़ताल कर शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा । वहीं पुलिस के द्वारा शुक्रवार शाम शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया है , जहां देर शाम होने के कारण पोस्टमार्टम नहीं हो सका । वहीं शनिवार को शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा । बताया जा रहा है की वृद्ध की किसी बीमारी या भुखमरी के कारण मौत हुई होगी , हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही बताया जा सकेगा की मौत किस कारण से हुई थी । फिलहाल शव को सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम कक्ष में रखा गया है , और शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद अगले 72 घंटे तक पोस्टमार्टम कक्ष में ही रखा जाएगा । पोड़ैयाहाट थाना प्रभारी विनय यादव ने बताया की ग्रामीणों के द्वारा शव मिलने की सूचना मिली थी , जिसके बाद शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया और आसपास के क्षेत्रों में शव के पहचान हेतु पूछताछ की जा रही है ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।