Hindi Newsझारखंड न्यूज़गोड्डाThe server of Chief Minister Mainiya Samman Yojana remained down for the second day as well

दूसरे दिन भी मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का सर्वर रहा ठप

गोड्डा एक प्रतिनिधि। जिला भर के सभी प्रखंडों में पंचायत में कैंप लगाकर मंईयां सम्मान योजना का आवेदन लिया जा रहा है। इस योजना के तहत महिलाओं को 1000...

दूसरे दिन भी मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का सर्वर रहा ठप
Newswrap हिन्दुस्तान, गोड्डाSun, 4 Aug 2024 12:16 PM
हमें फॉलो करें

गोड्डा एक प्रतिनिधि। जिला भर के सभी प्रखंडों में पंचायत में कैंप लगाकर मंईयां सम्मान योजना का आवेदन लिया जा रहा है। इस योजना के तहत महिलाओं को 1000 रुपये हर माह मिलेंगे। योजना का लाभ लेने के लिए काफी संख्या में महिलाएं भी कैंप पहुंच रही है। लेकिन लगातार दूसरे दिन महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। गोड्डा शहरी क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर कैंप का आयोजन किया गया है। जिसमें वार्ड विकास केंद्र रौतारा, वार्ड विकास केंद्र गोढ़ी, नगर भवन भटड़िहा आदि स्थानों पर कुव्यवस्था का आलम देखा गया। स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा अपने स्तर पर व्यवस्था कराई गई। ऊपर से दूसरे दिन भी मंईयां सम्मान योजना का सर्वर ठप रहा। फासिया डंगाल मोहल्ला के समाजसेवी मो. सादिक हुसैन ने बताया कि वार्ड नंबर 19,20 और 21 का कैंप नगर भवन भटड़िहा में लगाया गया है। सुबह से ही काफी संख्या में महिलाएं आवेदन करने के लिए पहुंच रही है। लेकिन शाम 5:00 बजे तक मात्र दो आवेदन यह ऑनलाइन हो पाया। हालांकि पहले दिन तो आवेदन जमा नहीं लिया गया था, लेकिन दूसरे दिन आवेदन जमा ले लिया गया। ऐसे ही स्थित शहर के राजकचहरी तालाब स्थित रौतारा वार्ड विकास केंद्र की रही। 12 बजे स्टाफ वहां टेबल कुर्सी लगवा रहे थे। इस कैम्प में वार्ड नंबर 1, 2 और 3 की महिलाओं का आवेदन लिया जा रहा है। वार्ड 3 के निवर्तमान वार्ड परिषद गुणानंद झा ने बताया की सिर्फ एक आवेदन ऑनलाइन हो पाया है। बाकी सारी महिलाओं का आवेदन ले लिया गया है। इधर कैंप में बैठे ऑपरेटर से हुई बात में उन्होंने बताया कि फिलहाल जितना ऑनलाइन हो रहा है। उन्हें किया जा रहा है। सर्वर में काफी परेशानी आ रही है। जिनका ऑनलाइन नहीं हुआ है। उनका आवेदन ले लिया गया है। जब सर्वर ठीक हो जाएगा। तो उन्हें कॉल करके बुलाया जाएगा। ऐसी ही स्थिति सभी पंचायत की भी रही। बहरहाल इन सब के बीच योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन जमा करने आई महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। हर कैंप में महिलाओं की लंबी कतार देखी गई। पेयजल, कुर्सी की कोई व्यवस्था नहीं थी।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें