जिला में दो दिनों में 70 मिमी वर्षा हुई, सर्वाधिक बारिश मेहरमा में
गोड्डा, एक प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय में शनिवार को दिनभर घने बादल छाए रहे और बीच-बीच में रुक रुक कर बारिश हुई। भारी बारिश के अनुमान के मद्देनजर राज्य...
गोड्डा, एक प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय में शनिवार को दिनभर घने बादल छाए रहे और बीच-बीच में रुक रुक कर बारिश हुई। भारी बारिश के अनुमान के मद्देनजर राज्य सरकार से प्राप्त आदेश अनुसार सभी स्कूलों को शनिवार को बंद रखा गया। सेंट थॉमस विद्यालय कुछ देर के लिए खुल रहा है, लेकिन वह भी 10 बजे बंद कर दिया गया। गोड्डा बाजार में भी बारिश का असर देखने के लिए मिला। आम दिनों की तुलना में बाजार में कम आवाजाही हुई। साप्ताहिक हाट बाजार में भी कम भीड़ देखी गई। केवीके के कृषि मौसम वैज्ञानिक रजनीश प्रसाद राजेश ने बताया की जिले भर में पिछले 48 घंटे में औसत 70 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई है। इसमें सर्वाधिक बारिश मेहरमा प्रखंड में दर्ज की गई है। मेहरमा में शनिवार को 93.5 में भी बारिश दर्ज हुई। जबकि शुक्रवार को 70 मिमी बारिश दर्ज हुई थी। आने वाले चार दिनों तक ऐसे ही मौसम रहने की संभावना है। हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी। अगस्त माह में सामान्य वर्षापात 265 मिमी है। जबकि अब तक 74 मिमी बारिश रिकॉर्ड हो चुकी है। किसानों को इस बारिश से धान की फसल तैयार करने में काफी सुविधा होगी। धान रोपनी के लिए अनुकूल समय और मौसम है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।