10 की बजाय 13 अगस्त तक लगेगा शिविर : दीपिका पांडेय
मेहरमा (गोड्डा), एक संवाददाता। सूबे की कृषि मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने रविवार को मेहरमा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के सचिवालय में जाकर मंइयां...
मेहरमा (गोड्डा), एक संवाददाता। सूबे की कृषि मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने रविवार को मेहरमा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के सचिवालय में जाकर मंइयां पेंशन योजना हेतु भरे जा रहे फॉर्म का मुआयना किया। लिंक नहीं रहने की शिकायत पर कहा कि इसे ध्यान में रखते हुए जो शिविर 10 तक लगने वाला था उसे बढ़ाकर 13 अगस्त तक कर दिया गया है। ताकि महिलाओं का फॉर्म भरा जा सके। मंत्री ने बाजितपुर, सिंघाड़ी, मेहरमा, पत्तीचक, सुखाड़ी एवं कसबा पंचायत भवन में जाकर लोगों से हो रही परेशानी की बाबत बातचीत की। क्षेत्र के जाने-माने समाजसेवी आलोक रंजन के कसबा स्थित पोल फैक्ट्री में इनके साथ चल रहे काफिले के भोजन का प्रबंध किया गया था। महागामा अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार, मेहरमा प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिनव कुमार, पुलिस निरीक्षक हरीकिशोर मंडल तथा पुअनि विधान चंद्र पटेल भी इनके साथ थे। श्री रंजन के आवास पर मंत्री से मिलने गए ग्रामीण प्रतिनिधि मंडल द्वारा पंचायत में हर घर जल नल योजना के तहत पानी टंकी देने की मांग की गई। वहीं भोड़ा बराज को दुरुस्त करने, लहरिया नदी की खुदाई एवं जगह-जगह चेक डैम निर्माण के साथ ही साथ पंचायत के तालाबों की खुदाई की मांग भी किसानों द्वारा की गई। जिस पर मंत्री श्रीमती पांडेय ने जल्द कार्य करने का भरोसा दिलाया। इनके साथ चल रहे अन्य नेताओं में 20 सूत्री अध्यक्ष शशांक शेखर सिन्हा , कुश झा,अरविंद झा, रेनू भगत, आत्मानंद पांडेय,पवन मिश्रा, मोहम्मद औरंगज़ेब, अश्विनी कुमार मिश्र, मुस्तफा, केदार राम आदि प्रमुख थे। जबकि ग्रामीणों में प्रसून कुमार झा, देव कुमार मिश्र, शिव शंकर ठाकुर, पूर्णानंद ठाकुर,बेबी देवी, बलराम कुमार मिश्र, जितेंद्र ठाकुर, मयंक कुमार मिश्र, राजेश रंजन,आनंद कुमार बंटी, अनुज, दीपक , सत्यम, अब्दुल तथा राजेश मुख्य थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।