प्रोजेक्ट रेल के तहत बच्चों का हुआ टेस्ट
पथरगामा के बालिका उच्च विद्यालय में प्रोजेक्ट रेल के तहत शनिवार को टेस्ट परीक्षा ली गई। झारखंड शिक्षा परियोजना द्वारा भेजे गए प्रश्न पत्र के आधार पर छात्रों का टेस्ट लिया गया। परीक्षा के बाद टॉपर...
पथरगामा l शनिवार को बालिका उच्च विद्यालय पथरगामा में प्रोजेक्ट रेल के तहत वर्ग प्रथम से दसम तक टेस्ट परीक्षा ली गई l झारखण्ड शिक्षा परियोजन द्वारा भेजें गए प्रश्न पत्र के आधार पर छात्र छात्राओं का टेस्ट लिया गया l शनिवार को प्रथम पाली में सामाजिक विज्ञान और द्वितीय पाली में संस्कृत विषय की टेस्ट परीक्षा ली गई l टेस्ट के बाद दुसरे दिन परिणाम घोषित किया जायेगा l इसमें टॉपर बच्चों को प्रार्थना सभा में वर्ग शिक्षक के द्वारा सम्मानित भी किया जायेगा l टॉपर बच्चों का नोटिस बोर्ड पर फोटो भी लगाया जायेगा l टेस्ट के बाद परीक्षा विषय पर शिक्षक वर्ग कक्षा में टेस्ट लिए गये विषय पर चर्चा भी करेंगे l टेस्ट से बच्चों में क्या प्रगति हुई है इससे जानकारी मिलती है l