ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड गोड्डागोड्डा में सात लोगों ने जीती कोरोना से जंग

गोड्डा में सात लोगों ने जीती कोरोना से जंग

गोड्डा में कोरोना से संक्रमित सात लोग ठीक हो गए हैं। उन्हें प्रमाण पत्र देकर घर भेजा गया। उपायुक्त गोड्डा किरण पासी के द्वारा जानकारी दी गई कि गोड्डा जिले मे कोरोना संक्रमित सात मरीजों की सभी जांच...

गोड्डा में सात लोगों ने जीती कोरोना से जंग
गोड्डा प्रतिनिधिMon, 29 Jun 2020 05:50 PM
ऐप पर पढ़ें

गोड्डा में कोरोना से संक्रमित सात लोग ठीक हो गए हैं। उन्हें प्रमाण पत्र देकर घर भेजा गया। उपायुक्त गोड्डा किरण पासी के द्वारा जानकारी दी गई कि गोड्डा जिले मे कोरोना संक्रमित सात मरीजों की सभी जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है।  जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उनकी स्थिति बिल्कुल सामान्य पाई गई है। इसके उपरांत रविवार को सात मरीजों को संक्रमण मुक्त होने का प्रमाण पत्र दिया गया।  

ताली बजाकर दी गई विदाई: जिसके पश्चात सभी मरीजों को 14 दिनों तक होम क्वारंटाइन एवं सावधानी बरतने की हिदायत के साथ घर भेजा गया। अब वे बिलकुल स्वस्थ हैं। उपायुक्त ने बताया कि उनका स्वस्थ्य होना  सभी जिले वासियों के लिए एक राहत महसूस करने वाली बात है।  इस मौके पर वरीय अधिकारियों, चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा तालियां बजाकर मरीजों को क्वारंटाइन सेंटर से विदाई दी गई। जिसके बाद सभी मरीजों को एंबुलेंस के द्वारा उनके घर तक पहुंचाया गया। इसको लेकर उपायुक्त गोड्डा के द्वारा जानकारी दी गई कि पिछले दिनों इन सभी मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई थी। इलाज के क्रम में पहली रिपोर्ट नेगेटिव आने के उपरान्त एहितयात और सुरक्षा के तौर पर चेस्ट एक्स-रे और मरीजों के सैंपल को दूसरी बार जांच के लिए भेजा गया था, जिसमें इनका रिपोर्ट निगेटिव आयी है।  वे  पूर्णत: स्वस्थ पाए गए। इसके अलावे वर्तमान में एक पॉजिटिव केस अभी भी जिले में एक्टिव है। ऐसे में पैनिक होने या घबराने की आवश्यकता नहीं है, मगर सावधानी और सतर्कता बरतने की जरूरत हम सभी को है।

इसके अलावे सबसे महत्वपूर्ण और हम सभी के लिए ये खुशी की बात है कि ये सातों मरीजों ने कोरोना से डंटकर मुकाबला किया। इस कारण इस पर  जीत हासिल हुई है और आज वे बिल्कुल स्वस्थ व सुरक्षित हैं। आशा है कि इसी प्रकार आज संक्रमित पाये गये अन्य 1 मरीज भी कोरोना नामक इस महामारी को हराकर जल्दी स्वस्थ हो जाएंगे। 

सभी चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मियों की टीम को धन्यवाद: उपायुक्त ने आईटीआई सिकटिया स्थित  क्वारंटाइन सेंटर के  चिकित्सकों की टीम के साथ सभी स्वास्थ्यकर्मियों की हौसला आफजायी की। उन्होंने कहा कि कोरोना के इस जंग में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से कार्य कर रहे सभी कोरोना वॉरियर्स धन्यवाद के पात्र हैं। उनका कार्य सराहनीय है।  मौके पर गोड्डा  विधायक अमित मंडल,  नगर अध्यक्ष जितेंद्र मंडल, डीआरसीएचओ गोड्डा डॉ. मंटू टेकरीवाल, डॉ. पीएन दर्वे, डॉ. उज्ज्वल कुमार एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।  

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें