ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड गोड्डाचुनाव प्रचार की पांच गाड़ियां जब्त

चुनाव प्रचार की पांच गाड़ियां जब्त

अचार संहिता उल्लंघन के मामले में सिविल एसडीओ के निर्देश पर पांच गाड़ियों को जिला प्रशासन ने जब्त किया है। प्रत्याशियों के द्वारा गाड़ियों में आठ से दस भोंपू लगाकर तेज आवाज में प्रचार किया जा रहा...

चुनाव प्रचार की पांच गाड़ियां जब्त
हिन्दुस्तान टीम,गोड्डाTue, 10 Apr 2018 09:33 PM
ऐप पर पढ़ें

अचार संहिता उल्लंघन के मामले में सिविल एसडीओ के निर्देश पर पांच गाड़ियों को जिला प्रशासन ने जब्त किया है। प्रत्याशियों के द्वारा गाड़ियों में आठ से दस भोंपू लगाकर तेज आवाज में प्रचार किया जा रहा था। तेज अवाज में बाजा को बजाए जाने से जहां लोगों को दिक्कत हो रही थी। वहीं आचार संहिता के उल्लंघन का मामला भी बन रहा था। लोगों की शिकायत के बाद जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए जब्त किया है। निर्दलीय प्रत्याशी मोहम्मद मुस्तकीम, कांग्रेस प्रत्याशी ध्यान झा, भाजपा प्रत्याशी अजीत कुमार सिंह एवं झामुमो प्रत्याशी राजेश पाठक की प्रचार की गाड़ियां जब्त की गई है। सभी गाड़ियों को जब्त कर नगर थाना में रखा गया है। वहीं सिविल एसडीओ नमन प्रियेश लकड़ा ने बताया कि आचार संहिता के उल्लंघन का मामला बनता है। आदर्श आचार संहिता के तहत एक प्रचार गाड़ी में दो ही बाजे को लगाया जा सकता है। जब्त गाड़ियों पर आदर्श आचार संहिता के तहत कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें