प्रोफेसर कालोनी में सेवानिवृत्त दारोगा के घर से लाखों की चोरी
गोड्डा के प्रोफेसर कॉलोनी में सेवानिवृत्त दारोगा सुनील कुमार झा के घर में लाखों की चोरी हुई है। चोरों ने 25 लाख के जेवरात और नकदी चुरा ली। घटना की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, लेकिन पुलिस की सक्रियता...

गोड्डा। नगर थाना अंतर्गत प्रोफेसर कॉलोनी में चोरों नें बंद घर में लाखों की चोरी कर ली है। बताया जाता है कि सेवानिवृत दारोगा सुनील कुमार झा के घर से लाखों के गहने -जेवरात की चोरी कर ली गई है।मामले को लेकर नगर थाना में शनिवार को प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। वही घटना की सूचना पर नगर थाना के अवर निरीक्षक विपिन यादव सदलबल पहुंचे व मामले की जांच की है। हाल के दिनों में प्रोफेसर कॉलोनी में चोरी की कई घटना हो चुकी है। इस संबंध में सुनील कुमार झा की पत्नी शैलवाला झा ने कहा कि वे लोग अपने पुत्र के पास गए थे जहां पुत्रवधु बीमार थी।
बताया कि आसपास के लोगों से जाने के वक्त देखरेख का आग्रह किया था। जहां उन्हें चार सितंबर को जमशेदपुर में जानकारी मिली की कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है व चोरी घटना हुई है। वापस अपने घर प्रोफेसर कॉलोनी आये तो घर का सारा सामान बिखरा हुआ था। बताया कि चोरों ने उसे कहीं का नहीं छोड़ा घर का सारा जेवरात व अन्य कीमती सामान लेकर चले गये। बताया कि घर में गोदरेज व अन्य बख्से स टूटे हुए थे। बताया कि चोरी की घटना में सारे जेवरात लेकर चले गये नकदी ज्यादा नहीं था। चोरों ने लगभग 25 लाख के जेवरात व नकदी सामान लेकर चले गये। सुनील कुमार झा मुख्य रूप से रकोली के रहनेवाले है व लगभग 25 वर्षो से प्रोफेसर कॉलोनी में मकान बनाकर रहे है। इस मामले में अबतक प्राथमिकी के अलावा किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हुई है न ही पुलिस की सक्रियता देखी जा रही है यह कहना है कि मोहल्ला के लोगों का। मालूम हो कि प्रोफेसर कॉलोनी में इससे पूर्व भी चोरी की वारदात हो चुकी है लेकिन इसका खुलासा नहीं हो पाया है। वही इतने बड़े चोरी मामले में पुलिस की सक्रियता नहीं रहने से शहर के लोगों में नाराजगी है मालूम हो कि शहर में गृहभेदन चोरी के कुछेक मामले को छोड़ अधिकांश मामले में पुलिस के हाथ खाली रहे है। जिससे शहर व आसपास चोरों का मनोबल बढ़ा हुआ है। फिलहाल कॉलोनी के लोगों में डर है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




