ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड गोड्डाRe with photo बाइकर्स चोर ने महिला से 14 हजार नकद की छिनतई

Re with photo बाइकर्स चोर ने महिला से 14 हजार नकद की छिनतई

Re with photo बाइकर्स चोर ने महिला से 14 हजार नकद की छिनतई ड़पा गांव की रहने वाली कबिता देवी भारतीय स्टेट बैंक मड़पा शाखा बलबड्डा से तेरह हजार रुपए...

Re with photo बाइकर्स चोर ने महिला से 14 हजार नकद की छिनतई
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,गोड्डाThu, 25 Aug 2022 01:30 AM
ऐप पर पढ़ें

मेहरमा प्रतिनिधि

बलबड्डा थाना क्षेत्र के अंतर्गत छगराहा- बलबड्डा के मुख्य मार्ग के बीच सरकारी शराब दुकान के समीप बुधवार को मरपा निवासी कविता देवी, अभा देवी महिला से चौदह हजार रूपये छिनतई करने का मामला प्रकाश में आया है। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर मड़पा गांव की रहने वाली कबिता देवी भारतीय स्टेट बैंक मड़पा शाखा बलबड्डा से तेरह हजार रुपए की निकासी कर अपने गोतनी आभा देवी के साथ पैदल अपने बच्चों का स्कूल फीस जमा करने गुरूदेव पब्लिक स्कूल बलबड्डा जा रही थी। तभी बलबड्डा- छगराहा के मुख्य मार्ग सरकारी शराब दुकान से दो सौ मीटर दुरी पर एक बाईक पर सवार दो अज्ञात युवक पीछे से आभा देवी के हाथ में रखा थैला को छिनतई कर फरार हो गया। वारदात के बाद महिला ने काफी शोरगुल की तब तक बाइक सवार काफी तेज रफ्तार में छगराहा गाँव की ओर भाग निकला। जब तक महिला की शोरगुल के बाद स्थानीय ग्रामीण कुछ समझ पाते जब तक चोर उचाको भागने में सफल रहे। इधर घटना की जानकारी बलबड्डा थाना प्रभारी राजू लाल स्वासी को दी गई घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर एस आई चंदन कुमार,एएसआई अरूण कुमार परमानीक दल बल के साथ घटनास्थल पहुँच कर जांच शुरू कर दी। साथ ही आसपास के ग्रामीणो से पूछताछ किया गया। वही निजी संस्थानों पर लगा सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला गया। जहां महिला लाल रंग का थैला अपने हाथो में पकड़ी नजर आ रही थी वही ब्लैक कलर न्यू मॉडल पल्सर पर सवार दो युवक पिछा करते नजर आये लेकिन घटना की वारदातों को देते समय सीसी टीवी कैमरे में रिकाड नही हो पाया है। वही पुलिस मामले की संघनन पूर्वक जांच कर रही है। इस संबंध में पीड़िता महिला ने मीडिया को बताई कि मै अपनी गोतनी के साथ भारतीय स्टेट बैंक मरपा, बलबड्डा से 13 हजार रूपये की निकासी की थी एक हजार रूपये मेरे घर का पैसा था। कुल 14 हजार रूपये अपनी गोतनी के साथ अपने नाती मंयक कुमार जो टु क्लास में गुरूदेव पब्लिक स्कूल में बढ़ता है। जबकि आभा देवी की पोती रिया कुमारी एलकेजी में पढ़ती है दोनो बच्चे का स्कूल फीस जमा करने जा रही थी तभी उसी दौरान घटना चोर उचाको के द्वारा छिनताई कर घटना को अंजाम दिया गया है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े