Hindi NewsJharkhand NewsGodda NewsProtests Erupt Over Road Construction Irregularities in Hanwara Area

हनवारा में सड़क निर्माण में गड़बड़ी पर ग्रामीणों का हंगामा,कार्य रोक कर जताया आक्रोश

महागामा के हनवारा क्षेत्र में गेरुआ नदी पुल से हटिया चौक तक सड़क निर्माण में अनियमितता के खिलाफ ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सड़क की चौड़ाई 9 मीटर निर्धारित थी, लेकिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोड्डाMon, 13 Oct 2025 05:30 AM
share Share
Follow Us on
हनवारा में सड़क निर्माण में गड़बड़ी पर ग्रामीणों का हंगामा,कार्य रोक कर जताया आक्रोश

महागामा, प्रतिनिधि। हनवारा क्षेत्र में गेरुआ नदी पुल से हटिया चौक तक बन रही सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता पाए जाने के बाद रविवार को स्थानीय ग्रामीणों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने निर्माण कार्य में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए घंटों तक काम को रुकवा दिया। जानकारी के अनुसार, ग्रामीणों ने बताया कि स्टीमेट के अनुसार सड़क की चौड़ाई 9 मीटर निर्धारित की गई थी, लेकिन निर्माण एजेंसी द्वारा मात्र 7 मीटर की चौड़ाई में बेस तैयार किया जा रहा था। इससे नाराज होकर ग्रामीणों ने मौके पर काम बंद करा दिया। सूचना मिलने पर सड़क निर्माण विभाग के सकुटिव, संवेदक और जूनियर इंजीनियर (जेई) मौके पर पहुंचे।

विभागीय अधिकारियों ने स्थिति को संभालते हुए ग्रामीणों से बातचीत की और स्टीमेट के अनुसार ही काम कराने का आश्वासन दिया। सकुटिव ने मौके पर ही जेई को कड़े शब्दों में फटकार लगाते हुए निर्देश दिया कि सड़क की चौड़ाई 9 मीटर रखी जाए और मानक के अनुरूप निर्माण सुनिश्चित किया जाए।ग्रामीणों ने कहा कि सरकारी योजनाओं में किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अगर भविष्य में भी गड़बड़ी पाई गई तो वे दोबारा आंदोलन करेंगे। मौके पर मौजूद ग्रामीणों में मोहम्मद शाहीन, असफाक, सफीक, इफ्तेखार, रफीक, जहांगीर, जहूर, शाकिर, इकबाल, मुख्तार, नकिब समेत कई लोग उपस्थित थे।विभागीय अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद काम पुनः शुरू कराया गया और आश्वासन दिया गया कि अब सड़क निर्माण पूरी पारदर्शिता के साथ किया जाएगा, ताकि ग्रामीणों को एक गुणवत्तापूर्ण सड़क की सुविधा मिल सके।