ग्रामीणों ने गांव के बीच आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण का किया मांग
ठाकुरगंज। प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित बालिका उच्च विद्यालय भतखोरिया के पीछे आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण कार्य का ग्रामीणों ने किया विरोध।
ठाकुरगंगटी। प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित बालिका उच्च विद्यालय भतखोरिया के पीछे आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण कार्य का ग्रामीणों ने किया विरोध। जहां इस संबंध में ग्रामीणों ने कई एक बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सबसे पहले यह जमीन विद्यालय अंतर्गत है। और यहां पर पीएम श्री योजना अंतर्गत विद्यालय भवन का निर्माण कार्य होना है। जहां अगर इस जगह पर आंगनवाड़ी केंद्र का निर्माण कार्य करवाई गई तो पीएम श्री योजना अंतर्गत विद्यालय भवन निर्माण कार्य सही रूप से नहीं हो पाएगी। दूसरी बात आंगनवाड़ी केंद्र का जिस स्थल पर निर्माण कार्य होने जा रही है वहां जाने के लिए नाले के बगल में संकीर्ण रास्ता मात्र 2 से 2.5 फिट का है। जहां बच्चों के साथ आंगनवाड़ी केंद्र पहुंचने तक कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र के लिए विद्यालय प्रांगण के अलावा गांव के बीच में सरकारी जमीन का चिन्हित कर आंगनवाड़ी कार्य निर्माण करवाया जाए। चुकी गांव के बीच में भी सरकारी जमीन है।कहा कि हम ग्रामीण प्रखंड प्रशासन, जिला प्रशासन के साथ सरकार से यह मांग करते हैं कि गांव के बीच स्थित सरकारी जमीन पर आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण कार्य करवाया जाए ताकि आंगनवाड़ी में पठन-पाठन करने वाले छोटे-छोटे मासुम बच्चे सुरक्षित आंगनबाड़ी केंद्र पहुंच सके और वापस घर आ सके। कहा कि हम ग्रामीण आंगनबाड़ी केंद्र बनाने का विरोध नहीं कर रहे है। लेकिन गांव के बीच स्थित सरकारी जमीन का चिन्हित कर आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण कार्य करवाया जाए।
वही इस संबंध में अंचलाधिकारी विजय कुमार मंडल ने बताया कि विद्यालय भवन के पीछे जिस जगह पर आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण कार्य को लेकर स्थल चिन्हित किया गया है। वह जमीन दाग नंबर 232 अंतर्गत 12 कट्ठा 18 धुर है। जो जिला बोर्ड का जमीन है। निर्माण कार्य में ग्रामीणों के द्वारा रोक लगाई जा रही है। जिसे लेकर मजिस्ट्रेट नियुक्ति की जा रही है। चिन्हित जमीन पर आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण कार्य करवाई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।