तिलक नगर में शिक्षक के घर से लाखों की संपत्ति चोरी
गोड्डा संवाद सूत्र । गोड्डा के नगर थाना क्षेत्र के तिलक नगर में बीती रात लाखों की हुई चोरी । बता दे की केंद्रीय विद्यालय के सामने शिक्षक पवन कुमार...
गोड्डा संवाद सूत्र । गोड्डा के नगर थाना क्षेत्र के तिलक नगर में बीती रात लाखों की हुई चोरी । बता दे की केंद्रीय विद्यालय के सामने शिक्षक पवन कुमार मंडल के घर करीब 5 लाख रुपए की चोरी हुई है । चोरों ने घर के अलमारी को खोलकर सोने के आभूषण , कैश , मोबाइल , एटीएम कार्ड के साथ कपड़े भी लेकर चंपत हो गए । बताया जा रहा है घर के ऊपर से चोरों ने प्रवेश किया और सारा कीमती समान लेकर फरार हो गए । वहीं जब यह घटना घटी तभी घर के सदस्य घर पर सो रहे थे । सुबह जब उनकी नींद खुली तो उनलोगो ने अलमीरा खुला देखा जिसमे से सारा कीमती समान गायब था । चोरों ने घर पर इत्मीनान से बैठकर असली और नकली आभूषण की पहचान की और नकली आभूषण को छत पर फेंक दिया । बताते चले की घर पर तीन सदस्य थे जिसमे पवन कुमार मंडल जो पेशे से सरकारी शिक्षक है , उनकी पत्नी साधना जो सदर अस्पताल में एएनएम के पद पर कार्यरत है । इसके साथ ही एक घर पर एक बेटा मौजूद था । बेटा अभिषेक कुमार ने बताया की वो और उसके मां पिता तीनो अलग अलग कमरे में सोए हुए थे । चोरों ने तीनो कमरों को टटोला है । उनके कमरे से अलमारी को खोलकर जो कीमती आभूषण थे और कैश के साथ कपड़े ले लिया । मां का फोन और पिता के रूम से भी कुछ कैश लेकर चला गया । उसने बताया की घर के छत पर काम चल रहा है , संभवतः चोर वहीं से प्रवेश किए होंगे । उसने ये भी बताया की घर के पीछे के लोगो ने बताया की वो लोग दो लोगों को मुंह पर काले कपड़े बांधकर भागते देखा था । घटना की जानकारी के बाद मौके पर पुलिस पहुंचकर पूछताछ कर जांच पड़ताल कर रही है । आसपास के सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है और आगे की करवाई में पुलिस जुट गई है ।
वहीं नगर थाना प्रभारी दिनेश महली ने बताया कि मामले को लेकर नगर थाना प्रभारी दिनेश महली ने बताया की पूछताछ के बाद आसपास के सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है । जो फोन लेकर चोर फरार हुए है , उसे भी ट्रैक किया जा रहा है । जल्द ही चोर गिरफ्त में होंगे । पुलिस करवाई में जुट गई है ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।