अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को पुलिस ने दी चेतावनी
गोड्डा बाजार में अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को पुलिस ने चेतावनी दी। नगर थाना पुलिस ने मेला मैदान से कारगिल चौक तक दुकानदारों को सड़क अतिक्रमण न करने का निर्देश दिया। बाइक चालकों से अपील की कि वे...
गोड्डा, संवाद सूत्र। गोड्डा बाजार में अतिक्रमण करने वाले दुकनादारों को पुलिस ने दी चेतावनी। बता दे की नगर थाना की पुलिस शनिवार दोपहर सड़कों पर उतरी । इस दौरान पुलिस ने मेला मैदान से कारगिल चौक तक अतिक्रमण करने वाले दुकनादारों को चेतावनी दी कि वो अपनी दुकान सड़क तक न लगाए । इसके साथ ही सभी फुटकरों को भी सख्त निर्देश दिया गया की अपनी दुकान लगाकर सड़क को अतिक्रमण ना करे । बताते चले की गोड्डा में सड़क जाम की समस्या लागतार बढ़ती जा रही है । गोड्डा के कारगिल चौक से रौतारा चौक तक दुकानदारों द्वारा सड़क को अतिक्रमण करने से और लोगों द्वारा इधर उधर गाड़ी पार्क करने से जाम की समस्या उत्पन्न होती है और नतीजा ये होता है की लोगों को घंटो जाम में फसना पड़ जाता है। इसी को लेकर नगर थाना प्रभारी दिनेश महली और पुलिस इंस्पेक्टर मदुसूधन मोदक के साथ सब इंस्पेक्टर अजय दुबे ने सभी बाइक चालकों से अपील भी की अपनी गाड़ी उधर उधर पार्क ना करे । नगर परिषद द्वारा चिन्हित पार्किंग स्थल पर ही अपनी गाड़ी पार्क करें। वहीं कुछ दुकानदारों को भी कड़ी हिदायत दी गई । नगर थाना प्रभारी दिनेश महली ने बताया की शहर में लगातार जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही थी । इसी के रोकथाम हेतु अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को सख्त निर्देश दिए गए । वहीं सड़क किनारे इधर उधर गाड़ी लगाने वालों को भी चेतावनी दी गई की वो अपनी गाड़ी पार्किंग स्थल पर ही लगाए , नही तो आगे करवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।