ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड गोड्डाब्राउन शुगर के साथ दो युवक गिरफ्तार

ब्राउन शुगर के साथ दो युवक गिरफ्तार

नशे के कारोबार पर पुलिस का शिकंजा, ब्राउन शुगर के व्यापार में संलिप्त दो युवक को 8.14 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार।

ब्राउन शुगर के साथ दो युवक गिरफ्तार
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,गोड्डाThu, 08 Aug 2024 01:34 AM
ऐप पर पढ़ें

गोड्डा, संवाद सूत्र। नशे के कारोबार पर पुलिस का शिकंजा ,ब्राउन शुगर के व्यापार में संलिप्त दो युवक को 8.14 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार जहां एक युवक अंधेरे का फायदा उठा कर हुआ फरार । बता दे की गोड्डा पुलिस अधीक्षक के निर्देश पे गोड्डा पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है । इसी क्रम में संध्या गस्ती के दौरान पुलिस को सूचना मिली की राजाबिट्ठा का एक व्यक्ति दो तीन युवकों के साथ अवैध मादक पदार्थ की खरीद बिक्री करता है । जिन्हें देर शाम शहर के शालीमार होटल के सामने मकान में जाते देखा गया । वहीं वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर छापेमारी दल का गठन किया गया । मंगलवार रात करीब 9 बजे परिक्ष्यमन पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव के नेतृत्व में छापेमारी दल शालीमार होटल के सामने पहुंची । जहां पुलिस को देखकर सामने मकान से एक युवक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया वहीं पुलिस द्वारा बंगाल ज्वेलर्स के ऊपर के मकान में छापेमारी की गई तो छापेमारी के क्रम में 24 वर्षीय सदानंद पंडित पिता राजकुमार पंडित जो भदरिया गांव का रहने वाला है। इसके साथ दूसरा युवक मोहम्मद रहमत जाफरी पिता स्वर्गीय जफर हसमत न्यू मार्केट गोड्डा का रहने वाला है को पकड़ा गया। वहीं हर्षित कुमार पिता कुंदन कुमार भागने में कामयाब हुआ । पुलिस द्वारा जब तलाशी ली गई तो तलाशी के क्रम में सदानंद पंडित के पास से करीब 4.95 ग्राम ब्राउन शुगर और मोहम्मद रहमत जाफरी के पास से करीब 3.19 ग्राम ब्राउन शुगर साथ में एक छोटा डिजिटल तौल मशीन बरामद हुआ। वहीं युवकों ने स्वीकारोक्ति बयान में बताया की वे लोग ब्राउन शुगर का सेवन और ब्राउन शुगर का अवैध कारोबार करते हैं । इस संबंध में गोड्डा नगर थाना में मामला दर्ज कर अभियक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।मामले को लेकर सदर एसडीपीओ जेपीएन चौधरी ने बताया की सदानंद पंडित शहर का सबसे बड़ा ब्राउन शुगर का सप्लायर था। जिसे पुलिस लगातार ढूंढ रही थी जिसे बीती रात पुलिस ने गिरफ्त में लिया है। यह अभियान लागतार चलता रहेगा और अवैध नशे के कारोबारों पर और नशे के सेवन करने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है ।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।