तीन दिवसीय मनरेगा प्रशिक्षण शुरू
पथरगामा के प्रखंड सभागार में मुखिया, ग्राम पंचायत सचिव और तकनीकी विशेषज्ञों के लिए तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण शुरू हुआ। इसमें मनरेगा योजनाओं की जानकारी, पोर्टल लॉगिन, जॉब कार्ड, काम आवंटन और...
पथरगामा, संवाद सूत्र। डिजिटल पंचायत योजना अंतर्गत प्रखंड पथरगामा के प्रखंड सभागार भवन में मनरेगा अन्तर्गत संचालित योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु मुखिया, ग्राम पंचायत सचिव एवम् पंचायत स्तरीय तकनीकी विशेषज्ञ का प्रखंड स्तरीय ग़ैर आवासीय तीन दिवसीय प्रशिक्षण बुधवार को प्रारंभ किया गया। प्रशिक्षण का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी अमलजी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी सुदर्शन कुमार एवं प्रकाश दास, आशालता मुर्मू ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर किया l बताया गया कि मनरेगा अन्तर्गत संचालित योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु मुखिया, ग्राम पंचायत सचिव एवम् पंचायत स्तरीय तकनीकी विशेषज्ञ का प्रखंड स्तरीय ग़ैर आवासीय तीन दिवसीय प्रशिक्षण में कुल 12 सत्रों का आयोजन किया जायेगा। प्रशिक्षण की शुरुआत प्रतिभागियों का एक दूसरे से परिचय, प्रशिक्षण का उद्देश्य एवम् प्रशिक्षण के उपयोगिता के बारे में बताते हुए की गई। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रथम सत्र में मनरेगा के मुख्य बातों यथा मनरेगा क्या है , मनरेगा की आवश्यकता, मनरेगा से संभावित लाभ दल, काम पाने की प्रक्रिया, जॉब कार्ड संबंधित जानकारी, काम एवं बेरोज़गारी भत्ता के लाभ लेने की प्रक्रिया के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। वही दूसरे सत्र में पावरपॉइंट परजेंटेशन के माध्यम मनरेगा पोर्टल एवम् पंजीकरण के संबंध में जानकारी दी गई। तीसरे सत्र में पंचायतवार तीन- तीन के समूह बनाते हुए प्रतिभागियों द्वारा पंचायत स्तर लॉगिन पोर्टल हेतु आईडी एवम् पासवर्ड का उपयोग करते हुए मनरेगा पोर्टल पर लॉगिन कर पोर्टल के बारे में समझ विकसित किया गया। प्रथम दिन के अंतिम सत्र में पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से कार्यों का मनरेगा सॉफ्ट में प्रविष्टि, कार्यों की स्वीकृति, कार्य की माँग, कार्य का आवंटन, मनरेगासॉफ्ट/ऐप में उपस्थिति दर्ज कराना, मनरेगा सूची को जेनरेट करना एवम् भुगतान के बारे में बताया गया l प्रशिक्षण में प्रथम बैच हेतु चयनित 10 पंचायत के मुखिया, ग्राम पंचायत सचिव एवं पंचायत स्तरीय तकनीकी विशेषज्ञ समेत अन्य उपस्थित थें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।