सावन की तीसरी सोमवारी पर जिले के शिवालय सजकर तैयार, पुलिस भी रहेगी मुस्तैद
गोड्डा, संवाद सूत्र। सावन की तीसरी सोमवारी पर हजारों श्रद्धालु रत्नेश्वर धाम मंदिर में जलाभिषेक करेंगे। इसको लेकर मंदिर कमिटी की ओर से मंदिर को...
गोड्डा, संवाद सूत्र। सावन की तीसरी सोमवारी पर हजारों श्रद्धालु रत्नेश्वर धाम मंदिर में जलाभिषेक करेंगे। इसको लेकर मंदिर कमिटी की ओर से मंदिर को खुबसूरत तरीके से सजाया गया है । मंदिर परिसर के बाहर पूजा सामग्री समेत अन्य सामान की दुकानें एक बार फिर से सज गई हैं। विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूजा समितियों के अलावा प्रशासनिक तैयारी भी पूरी कर ली गई है। सावन के प्रत्येक सोमवारी को करीब 10 हज़ार लोग यहां पूजा के लिए पहुंचते हैं । बरारी से जल उठाकर भक्त गोड्डा के रत्नेश्वर धाम में भोलेनाथ का जलार्पण करते है । वहीं मंदिर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मजिस्ट्रेट व महिला व पुरुष जवान की तैनाती की गई है । मंदिर परिसर में रोशनी, पानी आदि की व्यवस्था भी प्रयाप्त मात्रा में की गई है । बता दे की श्रद्धालुओं की कोई असुविधा न हो इसके लिए मंदिर में बैरिकेडिंग भी की जाएगी । इसके साथ ही मजिस्ट्रेट व महिला व पुरुष जवान की तैनाती की गई हैं। मंदिर कमिटी के सदस्य के साथ पुलिस पाकेटमारों एवं शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाएगी, जिसके लिए मंदिर की चारों ओर सीसीटीवी कैमरा लगाए गए है। रत्नेश्वर धाम के साथ साथ सिंहेश्वर और सिंहवाहिनी मंदिर भी सावन की तीसरी सोमवारी को लेकर पूरी तरह सज कर तैयार है । वहीं शहर के अलग अलग चौराहों पर कांवरियां के लिए संस्था के द्वारा शरबत , फल पानी की व्यवस्था भी की गई है । रत्नेश्वर धाम में निरक्षण को पहुंचे थाना प्रभारी दिनेश महली ने बताया की तीसरी सोमवारी को लेकर भिड़ ज्यादा होने की संभावना है । जिसको लेकर मजिस्ट्रेट के साथ महिला और पुरुष बल की तैनाती की गई है । इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरे से भी पुलिस कड़ी नजर बनाए रखेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।