मासिक गुरु गोष्ठी में हुई शिक्षा विभाग की विस्तृत समीक्षा
महागामा में प्रखंड सभा भवन में मासिक गुरु गोष्ठी का आयोजन, शिक्षा विभाग की सूक्ष्मता से समीक्षा की गई और उपस्थित प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया गया। नवोदय विद्यालय से आए हुए प्रतिनिधियों ने मलेरिया...
महागामा। प्रखंड संसाधन केंद्र महागामा के तत्वावधान में प्रखंड सभागार में मासिक गुरु गोष्ठी का आयोजन बुधवार को दो फलियां में किया गया। गुरु गोष्ठी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी महागामा मृगेंद्र बैरा की अध्यक्षता में एवं प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनोज कुमार बालहंस के संचालन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मृगेंद्र बैरा ने अध्यक्षता करते हुए शिक्षा विभाग की सूक्ष्मता से समीक्षा की और उन्होंने सभी बिंदुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला ।उन्होंने उपस्थित सभी प्रधानाध्यापक को सावित्रीबाई फुले का शत प्रतिशत फॉर्म जमा करने का निर्देश दिया । कल्याण विभाग से साइकिल वितरण का उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करने, नव नामांकन का पूर्ण रुपेन भरा हुआ प्रतिवेदन जमा करने, प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति को ई कल्याण पोर्टल पर शत प्रतिशत भरने एवं मानक के अनुकूल बच्चों के बीच मध्याह्न भोजन परोसने हेतु सख्ती के साथ निर्देश दिया। नवोदय विद्यालय से आए हुए उनके प्रतिनिधि मृत्युंजय झा एवं प्रेम लाल यादव ने मलेरिया उन्मूलन के बारे में विस्तार से बताया एवं विद्यार्थियों को दवाई खिलाने का भी तरीका बताया। गुरु गोष्ठी में बीआरपी शमीम इकबाल ईश्वर मंडल अभिषेक कुमार सीआरपी बीआरपी महासंघ के पूर्व जिला महासचिव मो सुलेमान जहांगीर आजाद , शिक्षक प्रतिनिधि राधाकांत साह, रजक जी समेत प्रखंड के सभी सीआरपी एम आइ एस कोऑर्डिनेटर एवं प्रधानाध्यापक शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।