मदरसा के रिक्त पदों पर होगी नियुक्तियां
गोड्डा में मदरसा प्रबंध समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में शिक्षा पदाधिकारी और अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य मौजूद थे। बैठक में अराजकीय मदरसा के रिक्त शिक्षक पदों पर नियुक्ति की अनुमति दी गई। कुल दस...

गोड्डा। मदरसा प्रबंध समिति की बैठक उपायुक्त गोड्डा के पत्रांक 584 दिनांक 23 अप्रैल 25 के निदेश पर अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा बैद्यनाथ उरांव के कार्यालय में सम्पन्न हुई। जिसमें गोड्डा अनुमंडल के मदरसा प्रबन्ध समिति एवं प्रधान मौलवियों के साथ, जिला शिक्षा पदाधिकारी दीपक कुमार , अल्पसंख्यक आयोग सदस्य इकरारुल हसन आलम मौजूद थे। बैठक में गोड्डा अनुमंडल के अराजकीय प्रस्ताविकृत मदरसा के स्वीकृत पद के विरुद्ध रिक्त पद पर शिक्षकों की नियुक्ति की अनुमति, मदरसा प्रबंध समिति, मदरसा की समस्या एवं अन्यान्य पर चर्चा हुई। कुल दस मदरसों में जहां शिक्षक का पद रिक्त है पर नियुक्ति हेतु प्रस्ताव को अनुमंडल पदाधिकारी , राज्य अल्पसंखयक आयोग के सदस्य सह गोड्डा विधायक प्रतिनिधि ,जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं प्रबंध समिति के द्वारा स्वीकृति दी गई। ताकि खाली पड़े शिक्षक के पदों के विरुद्ध नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो सके। इसके साथ अन्य बिंदुओं पर भी निर्णय लिया गया। बैठक में मदरसा सरैनी बाजार, मांजर बुजुर्ग, कदमा, रुपनी, बेल्डीहा, धपरा, पकड़िया, कैथीया, पड़वा तथा तेलझारी मदरसा के प्रधान मौलवी, प्रबंध समिति के सचिव उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।