बसंतराय में एक व्यक्ति की वज्रपात से हुई मौत
गोड्डा जिले में बसंतराय थाना क्षेत्र के कैथिया गांव के निवासी अब्दुल मन्नान की बिजली गिरने से मौत हो गई। घटना के दौरान वे ताड़ के पेड़ के नीचे रुके थे। अब्दुल मन्नान पांच बच्चों को छोड़कर चले गए।...
गोड्डा, संवाद सूत्र। गोड्डा जिला के बसंतराय थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की आसमानी बिजली गिरने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई । बता दे की कैथिया गांव निवासी अब्दुल मन्नान बिहार के सनहौला गांव से मिट्टी देकर वापस अपने घर कैथिया लौट रहे थे । इसी बीच अचानक बिजली कड़कने लगी और हल्की बारिश शुरू हो गई । जिससे बचने के लिए व्यक्ति ताड़ के पेड़ के नीचे रुक गया । जहां अचानक वज्रपात हुआ और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई । बताया जा रहा है की घटना बेलडिहा और चेंगय के बीच की है । स्थानीय लोगों के द्वारा उसके शव को उसके गांव लाया गया । जहां घटना की जानकारी मिलते काफी ग्रामीण जुट गए । अब्दुल मन्नान अपने पीछे पांच बच्चो को छोड़ चले गए । मृतक व्यक्ति के पांच छोटे बच्चे थे जिसमे तीन बेटी और दो बेटा । बड़ी बेटी 6 वर्ष की है और सबसे छोटा बेटा एक वर्ष का है जिसके सर पर से पिता के शाया उठ गया । घटना की जानकारी मिलते ही बसंतराय थाना की पुलिस पहुंची और शव की जांच पड़ताल कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है , लेकिन देर शाम होने के कारण शव का पोस्टमार्टम नही हो सका । रविवार को शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा । बीते दिन भी मोतिया ओपी थाना क्षेत्र के खटनई में वज्रपात से एक वृद्ध की मौत हो गई थी , कई घायल भी हुए थे ।