Hindi Newsझारखंड न्यूज़गोड्डाKolkata Female Doctor s Brutal Murder Sparks Two-Day Protest by Medical Associations

चिकित्सा कर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर किया विरोध प्रदर्शन

कोलकाता में महिला चिकित्सक की निर्मम हत्या के विरोध में झासा और आईएमए ने दो दिवसीय विरोध प्रदर्शन का निर्णय लिया है। मेहरमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर विवेक कुमार सिन्हा ने बताया कि 17 अगस्त...

चिकित्सा कर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर किया विरोध प्रदर्शन
Newswrap हिन्दुस्तान, गोड्डाFri, 16 Aug 2024 07:44 PM
हमें फॉलो करें

मेहरमा (गोड्डा) एक संवाददाता । कोलकाता में महिला चिकित्सक की निर्मम हत्या एवं उसके बाद असामाजिक तत्वों द्वारा आर जी कर मेडिकल कॉलेज में किए गए तोड़फोड़ एवं मारपीट की घटना के विरोध में झासा तथा आईएमए के संयुक्त आह्वान पर दो दिवसीय विरोध प्रदर्शन का निर्णय लिया गया है। उक्त आशय की जानकारी मेहरमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर विवेक कुमार सिन्हा ने दी। इसी निर्णय के आलोक में आज शुक्रवार को सभी चिकित्सा कर्मीयों ने अपने कार्यस्थल पर काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रभारी श्री सिन्हा ने बताया कि कमेटी ने जिले के उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, सिविल सर्जन तथा प्रेस मीडिया को लिखित सूचना प्रेषित कर 17 अगस्त को सुबह 6:00 बजे से 18 अगस्त सुबह 6:00 बजे तक यानी 24 घंटे के कार्य बहिष्कार की सूचना दे दी है । *बताया कि केवल इमरजेंसी सेवा बहाल रहेगी*। इस कार्य बहिष्कार में आईएमए एवं झासा के सदस्य जिला अस्पताल में एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। विरोध प्रदर्शन करने वालों में डॉक्टर सिन्हा के अलावा डॉक्टर जोंटी, डॉक्टर राज, लैब टेक्नीशियन रोशन, संजना सोरेन ,एएनएम संगीता, मीना रानी बास्की सहित अन्य पैरामेडिकल स्टाफ शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें