Hindi Newsझारखंड न्यूज़गोड्डाJharkhand Agricultural Workers Union Godda Branch Meeting Decision to Not Support Struggle Front Demand Letter
अराजपत्रित कृषि कर्मचारी संघ की बैठक
झारखण्ड राज्य अराजपत्रित कृषि कर्मचारी संघ गोड्डा शाखा की बैठक में निर्णय लिया गया कि महासचिव द्वारा निर्गत पत्रांक 02 दिनांक 08. अगस्त 24 के मॉग पत्र का समर्थन नहीं किया जाएगा और संघ जिला शाखा गोड्डा...
Newswrap हिन्दुस्तान, गोड्डाSat, 10 Aug 2024 08:13 PM
गोड्डा, एक प्रतिनिधि। झारखण्ड राज्य अराजपत्रित कृषि कर्मचारी संघ गोड्डा शाखा की शनिवार को बैठक आहुत की गयी। बैठक में निर्णय लिया गया कि झारखण्ड राज्य कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता लिपिक संघर्ष, मोर्चा के महासचिव के द्वारा निर्गत पत्रांक 02 दिनांक 08. अगस्त 24 के द्वारा मॉग पत्र में किसी भी प्रकार से संमर्थन नहीं करते है, एवं झारखण्ड राज्य अराजपत्रित कृषि कर्मचारी संघ जिला शाखा गोड्डा संघर्ष, मोर्चा में शामिल नहीं है। उक्त बातें संघ के गोड्डा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताई है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।