राष्ट्रीय हस्तकरघा दिवस पर उद्योग केंद्र में कार्यशाला आयोजित
राष्ट्रीय हस्तकरघा दिवस पर झारकराफट गोड्डा की ओर से उद्योग केन्द्र के सभागार कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें संयुक्त रूप द्वीप प्रज्वलित किया गया। बुनकरों को रोजगार मुहैया कराने की योजना है।
गोड्डा, एक संवाददाता। राष्ट्रीय हस्तकरघा दिवस के अवसर पर झारकराफट गोड्डा की ओर से उद्योग केन्द्र के सभागार कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसका उद्घाटन जिला योजना पदाधिकारी फैजान सरबर, जिला खेल पदाधिकारी प्राण महतो, अब्दुल कादिर झारक्राफ्ट प्रबंधक,राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य इक़रारुल हसन आलम व मनीष कुमार ईओडीबी मैनेजर जिला उद्योग केंद्र के द्वारा संयुक्त रूप द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन झारक्राफ्ट के सीनियर क्लस्टर मैनेजर अब्दुल कादिर के द्वारा किया गया। मुर्गाबानी बुनकर सहयोग समिति के अध्यक्ष मो महफूजूददीन ने अतिथियों का स्वागत स्वं हस्तकरघा से तैयार किए गए अंग वस्त्र भेंट कर किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला योजना पदाधिकारी फैजान सरबर ने कहा कि भगैया में जल्द ही एक हजार बुनकरों दस्तकारों को प्रशिक्षण देने की योजना होगी। इससे जुड़ने वाले प्रशिक्षु को दस दिनों का प्रशिक्षण मिलेगा साथ ही उन्हे प्रोहत्साहन की राशि भी दी जाएगी। प्राण महतो ने कहा बुनकरों का विभाग हमारे कला और संस्कृति विभाग से भी जुड़ा हुआ है हमलोग कई प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं जहां बुनकरों को रोजगार मुहैया कराया जाएगा। राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य इक़रारुल हसन आलम ने कहा कि आज हस्तकरघा बुनकरों की सबसे बड़ी चुनौती उनको बाजार उपलब्ध कराना है जिसको लेकर अभी तक कोई ठोस पहल नहीं की गई है हालांकि झारक्राफट के द्वारा बुनकरों को सुता उपलब्ध कराकर उन्हें काम दिया जाता है बदले में बुनाई शुल्क भी दी जाती है। इकरारुल हसन आलम ने कहा कि जिला मुख्यालय एवं प्रखंड मुख्यालय में हस्तकरघा बुनकरों के द्वारा तैयार किए गए वस्त्रों को बाज़ार मुहैया कराने के लिए एंपोरियम टाइप की दुकान उपलब्ध कराने की जरूरत है। हस्तकरघा दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ों बुनकरों के साथ मुख्य रूप से जितेन्द्र प्रसाद यादव शंकर सिंह ,मधुबाला चरका, मकसूद पचरुखी ,इक़बाल फसिया, बालबेश्री दास झारक्राफ्ट उत्पादन पदाधिकारी,जोसूआ बेसरा सुपरवाइजर, आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।