Hindi Newsझारखंड न्यूज़गोड्डाJharkhand Mukti Morcha leaders visit grieving family in Silli urge government for assistance

पोड़ैयाहाट में एक परिवार के चार लोगों की मौत के बाद ग्रामीण भयभीत

झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता ने सिल्ली में दुखी परिवार को देखा, सरकार से मदद की अपील की। परिवार में चौथी मौत के बाद उन्होंने जांच की मांग की और स्वास्थ्य विभाग को आगाह किया।

पोड़ैयाहाट में एक परिवार के चार लोगों की मौत के बाद ग्रामीण भयभीत
Newswrap हिन्दुस्तान, गोड्डाWed, 7 Aug 2024 08:05 PM
हमें फॉलो करें

पोड़ैयाहाट, एक संवाददाता। बुधवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता प्रेमनंदन मंडल, पुष्पेंद्र टुडू, अवध किशोर हांस्दा घनश्याम यादव राजेंद्र दास मृतक के परिजनों से मिले और परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा की बड़ी दुखद घटना है। 10 दिन में एक परिवार में चौथी मौत होना जांच का विषय है। सभी की सामान्य पेट दर्द सर दर्द बुखार से घटना घटने की बात कही जा रही है। जो चिंता जनक विषय है।उन्होंने जिला सिविल सर्जन को दूरभाष पर कहा गांव में डॉक्टर भेज कर सभी लोगों की जांच कराया जाय। अब दूसरे घर के परिवार में ऐसा देखने को ना मिले। उन्होने कहा कि परिजनों की पूरी घटना से हेमंत सोरेन को अवगत करायेगें। राज्य के मुख्यमंत्री परिजनों की दुख की घड़ी में निश्चित रूप से खड़े होंगे। गरीबों एवं दुखियों की विपत्तियों पर सदैव तत्पर रहते हैं। उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी को दूरभाष पर कहा कि दुखद घड़ी को देखते हुए परिजनों को आर्थिक सहयोग प्रदान करने की बात कहा। ज्ञात हो कि प्रखंड के सलगाटांड़ गांव में संदिग्ध बिमारी से दस दिनों में एक ही परिवार के मां उनकी दो पुत्री व एक भतीजी सहित चार की मौत हो गई। मृतकों में चालीस वर्षीय उर्मिला देवी, उनकी पुत्री ग्यारह वर्षीय उमा कुमारी,18 वर्षीय गीता कुमारी,उनकी भतीजी 12 वर्षीय मालती कुमारी का नाम शामिल है। घटना से पूरे गांव सदमे में है। लोगों में दहशत का माहौल है।घटना के बाद से स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में कैंप कर लोगों की जांच मे जुटी है। हलांकि सूचना के बाद स्वास्थ्य विभाग वहां हर तरह की जांच कर रही है। मौत के कारणों की जांच में जुटी हुई है। चिकित्सक की एक टीम गांव में कैम्प कर रही है। घटना के दिन से जांच जारी है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें