मंईयां पेंशन योजना में अवैध उगाही को ले प्राथमिकी दर्ज
मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना में अवैध उगाही की शिकायत पर मेहरमा के प्रखंड विकास पदाधिकारी ने ढोढ़ा पंचायत के सचिव के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया। आरोप सही पाए जाने पर बलबड्डा थाना में मामला...
मेहरमा (गोड्डा), एक संवाददाता। मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना में अवैध उगाही की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मेहरमा प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिनव कुमार ने प्रखंड अंतर्गत ढोढ़ा पंचायत के सचिव को आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया। इसके बाद प्रभारी सचिव देवीलाल सोरेन की तहरीर पर ग्रामीण स्तरीय उद्यमी (भीएलई) अमरजीत मंडल के विरुद्ध बलबड्डा थाना में एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है। इस बाबत प्रभारी थाना प्रभारी शिव कुमार ने बताया कि सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है एवं जांच जारी है। इस केस के अनुसंधान कर्ता वो स्वयं हैं। ज्ञात हो कि पेंशन फॉर्म को ऑनलाइन करने के नाम पर ग्राम ढोढ़ा के भीएलई श्री मंडल द्वारा प्रति व्यक्ति ₹200 लेने के साथ ही साथ मिलने वाले प्रथम किस्त की राशि भी देने संबंधी मांग की शिकायत प्रखंड विकास पदाधिकारी को मिली थी। जिसे गंभीरता से लेते हुए उन्होंने जांच हेतु संबंधित पंचायत सचिव श्री सोरेन को अधिकृत किया। जांचोपरांत आरोप सही पाए गए। तत्पश्चात बीडीओ ने सचिव को एफआईआर कराने का निर्देश दिया। जिसके बाद बलबड्डा थाना में श्री सोरेन के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई। जिसकी जांच जारी है। ज्ञात हो कि लोगों से ₹200 अवैध वसूली करने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया था। ज्ञात हो कि आरोपी कांग्रेस का पंचायत अध्यक्ष भी है। स्थानीय विधायक सह झारखंड की कृषि एवं सहकारिता मंत्री दीपिका पांडेय सिंह से अपनी नजदीकी का धौंस देकर लोगों से अवैध उगाही करता था। सोशल मीडिया में मंत्री के साथ उनकी तस्वीर भी उपलब्ध है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।