जदयू पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक
महागामा में राजमहल हाउस में जदयू पार्टी की बैठक हुई। बैठक में बूथ स्तर पर कमेटी बनाने और आगामी विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन की चर्चा हुई। कई कार्यकर्ता और नेता उपस्थित थे।
महागामा,एक संवाददाता। शुक्रवार को महागामा स्थित राजमहल हाउस में जदयू पार्टी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता राज्य परिषद सदस्य सह प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद हारुन रशीद की कर रहे थे। बैठक में मुख्य रूप से बुथ स्तर पर हर एक प्रखंड में बुथ कमेटी बनाने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई । साथ ही सभी बुथ पर जनता दल युनाइटेड पार्टी के कार्यकर्ता 8 से 10 की संख्या में बूथ पर रहेंगे।साथ ही कहा गया कि आगामी विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेंगे। साथ ही विधानसभा चुनाव को सुनिश्चित कर प्रत्याशी को विधानसभा पहुंचाने का काम करेंगे। बैठक में और भी कई दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में मुख्य रूप से मोहम्मद नूर नबी अंसारी, यासीन अंसारी, पंकज कुमार दास, जयकांत राय, मोहम्मद हैदर अंसारी, मोहम्मद मुजीबुल रहमान, प्रकाश मंडल सहित अनेकों कार्यकर्तागण उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।