महागामा रेफरल अस्पताल से हटाए गए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व प्रधान लिपिक
हाल ही में हुए महागामा रेफरल अस्पताल में एन आर एच एम के तहत जे एस वाई लाभार्थियों को इनसेंटिव भुगतान के क्रम में पाई गई अनियमितता का पूर्णतः जांच होने तक प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर संजय मिश्रा...
महागामा,एक संवाददाता। हाल ही में हुए महागामा रेफरल अस्पताल में एन आर एच एम के तहत जे एस वाई लाभार्थियों को इनसेंटिव भुगतान के क्रम में पाई गई अनियमितता का पूर्णतः जांच होने तक प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर संजय मिश्रा एवम प्रधान लिपिक प्रदीप सिंह महागामा रेफरल अस्पताल से स्थांतरित कर इन्हें ठाकुर गंगटी एवम बोआरीजोर भेज दिया गया। बतादे कि हाल ही में अस्पताल में जननी योजना में लाखों रूपए गड़बड़ी का मामला प्रकाश में आया था। जिसको लेकर सिविल सर्जन के द्वारा जांच पड़ताल की गई थी। जिसमें इन दोनों की संलिप्ता का मामला आया था। जिसकी जांच अभी की जा रही है। जांच पूरा होने तक इन दोनों को फिलहाल दूसरे प्रखंड स्थांतरित कर दिया गया। वहीं एक मामला यह भी आया था कि प्रसव वार्ड में कार्यरत स्टाफ नर्स के द्वारा पैसेंट को निजी क्लीनिक क्लिनिक भेजा जाता है। जिसको को लेकर अस्पताल में जांच पड़ताल की गई। जिसमें संलिप्त स्टाफ नर्स मीना देवी एवम अर्चना को फिलहाल प्रसव वार्ड से हटाकर ओ पी डी में स्थांतरित कर दिया गया। वहीं आदेश दिया गया है कि जितने भी अस्पताल में कार्यरत पारा मेडिकल कर्मी एवम आउट सोर्सिंग कर्मी है सभी ड्रेस कोड का पालन करेंगे। यदि ड्रेस में नहीं पाए जाते है तो उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। वहीं अस्पताल में फैली अव्यवस्था को जल्द से जल्द दूर करने का आदेश दिया गया। जानकारों की माने तो ममता वाहन के दो चालक हमेशा प्रसव वार्ड प्राईवेट क्लीनिक रोगियों को बरगला कर भेजने की महत्वपूर्ण भूमिका में देखे गए हैं। बुद्दिजीवियों ने वहां लगे सीसीटीवी कैमरे की पड़ताल कर एक माह का रिकार्ड निकाल कर ऐसे ममता वाहन चालक व प्राईवेट क्लीनिक के संचालकों पर एफआईआर करते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।