Hindi Newsझारखंड न्यूज़गोड्डाInspection of Godda Railway Station Under Amrit Bharat Scheme by Officials

समय पर अमृत स्टेशन योजना का कार्य पूरा करें: डीआरएम

गोड्डा रेलवे स्टेशन पर अधिकारियों ने अमृत भारत योजना के तहत चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने उच्च गुणवत्ता मानकों को बनाए रखने और परियोजना समयसीमा का पालन करने पर जोर दिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोड्डाMon, 25 Nov 2024 12:56 AM
share Share
Follow Us on

गोड्डा। गोड्डा रेलवे स्टेशन पर रेलवे के शाखा अधिकारियों ने निरिक्षण किया और अमृत भारत योजना के तहत चल रहे कार्यों का मूल्यांकन किया। अमृत योजना स्टेशन के बुनियादी ढांचे को आधुनिक बनाने और उन्नत करने पर केंद्रित एक परिवर्तनकारी पहल है। डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने निर्माण में उच्च गुणवत्ता मानकों को बनाए रखने और समय पर पूरा होने के लिए परियोजना समयसीमा का पालन करने के महत्व पर जोर दिया। ज्ञात हो अमृत योजना स्टेशन के तहत गोड्डा रेलवे स्टेशन में कई तरह के बदलाव हो रहे हैं। जिसमें स्टेशन के सामने वाले हिस्से मैं परिवर्तन, गार्डन व पार्किंग एरिया, यात्री सुविधा के लिए एक्सीलरेटर, शौचालय, वीडियो वॉल आदि की स्थापना की जा रही है। मालदा डिवीजन के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता हंसडीहा रेलवे स्टेशन का विस्तृत निरीक्षण करने पहुचे थे। साथ मे शाखा अधिकारी, पर्यवेक्षक और रेलवे कर्मचारी शामिल थे। शाखा अधिकारियों की टीम गोड्डा स्टेशन पहुचीं थी। निरीक्षण का उद्देश्य स्टेशन पर सुरक्षा, सफाई और यात्री सुविधाओं के उच्चतम मानकों को सुनिश्चित करना था। अधिकारियों ने भागलपुर-गोड्डा खंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण भी किया गया। ताकि ट्रैक की स्थिति और अन्य परिचालन पहलुओं का मूल्यांकन किया जा सके। इस खंड में मवेशी के कुचलने की लगातार घटनाओं को संबोधित करते हुए डीआरएम ने जनता से सावधानी बरतने और ऐसी घटनाओं को कम करने के लिए निवारक उपाय करने का आग्रह किया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सीआरओ न केवल पशु जीवन को नुकसान पहुंचाते हैं बल्कि रेलवे संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाते हैं। जिससे संभावित रूप से ट्रेन संचालन बाधित होता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें