Hindi NewsJharkhand NewsGodda NewsGoddha to Delhi Weekly Express Train Launched New Connectivity for Passengers

गोड्डा से दिल्ली के लिए रवाना हुई एक्सप्रेस ट्रेन, गोड्डा स्टेशन से खुलने वाली 14वीं ट्रेन

गोड्डा रेलवे स्टेशन से पहली बार गोड्डा दिल्ली साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन 14049/50 का परिचालन शुरू हुआ। सांसद निशिकांत दुबे और मनोज तिवारी ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह ट्रेन छात्रों,...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोड्डाThu, 17 Oct 2024 01:37 AM
share Share
Follow Us on

गोड्डा, एक प्रतिनिधि। गोड्डा रेलवे स्टेशन से 14वीं ट्रेन के रूप में पहली बार गोड्डा दिल्ली साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन 14049/50 अपने गंतव्य स्थान दिल्ली के लिए रवाना हुई। 9 अक्टूबर को गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे और सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली से स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। बुधवार अपने निर्धारित समय सारणी के अनुसार यह ट्रेन गोड्डा स्टेशन से रवाना हुई। गोड्डा से दिल्ली की कनेक्टिविटी को सुगम बनाने के लिए रेलवे की ओर से किया गया यह सराहनीय पहल है। अब आसानी से छात्र, कारोबारी, युवा वर्ग गोड्डा से दिल्ली तक का सफर कर सकते हैं। इसके अलावा मरीजों को भी अपने बेहतर इलाज के लिए बड़े शहर जाने में काफी सुविधा होगी। हालांकि इससे पहले गोड्डा स्टेशन से साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन नई दिल्ली के लिए हो रहा है। लेकिन यह ट्रेन हर किसी के बजट में नहीं समाती है। अब एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन के बाद लोगों में खुशी है। लोगों ने इस एक्सप्रेस ट्रेन के नियमित परिचालन की भी मांग की है। उक्त एक्सप्रेस ट्रेन दिल्ली के आनद विहार स्टेशन तक जाएगी। गोड्डा से खुलकर दिल्ली के लिए भाया ककनी, देवघर, जसीडीह, मधुपूर, गिरीडीह, जमुआ, धनवार, कोडरमा, मुगलसराय होकर रवाना होगी और गुरुवार को सुबह 9:10 बजे दिल्ली पहुंचेगी।गोड्डा से दिल्ली तक सामान्य किराया 335 रूपया, थ्री टीयर सामान्य श्रेणी स्लीपर में 576 रूपया, थ्री टीयर इकनोमिक्स क्लास एसी में 1430, थ्री टीयर एसी में 1530 रूपया, सेकंड क्लास एसी में 2270 रूपया व प्रथम श्रेणी एसी में दिल्ली तक किराया 3740 रूपया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें