Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़गोड्डाGodda Gears Up for Independence Day with Citywide Clean-Up and Beautification

15 अगस्त को लेकर महापुरुषों की प्रतिमा के रंग रोगन के साथ सफाई शुरू

गोड्डा नगर परिषद स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों में जुटा है। शहर के महापुरुषों की प्रतिमाओं और गांधी मैदान की सफाई और रंग रोगन का कार्य शुरू हो गया है। सभी वार्डों में व्यापक सफाई और सौन्दर्यीकरण...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोड्डाSat, 10 Aug 2024 08:07 PM
share Share

गोड्डा, एक प्रतिनिधि। आगामी स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर नगर परिषद रेस हो गया है। शहर भर के सभी महापुरुषों की प्रतिमा के रंग रोगन, साफ सफाई के साथ मुख्य समारोह स्थल गांधी मैदान की सफाई और रंग रोगन का कार्य शुरू किया जा रहा है। इस बाबत नप कार्यालय में नगर प्रशासक आशीष कुमार के नेतृत्व में सभी कर्मियों की बैठक की गयी। बैठक में मौजूद सिटी मेनेजर रोहित कुमार गुप्ता ने बताया की स्वतंत्रा दिवस को लेकर सभी मुख्य समारोह स्थल के साथ शहर के सभी वार्डों की व्यापक स्तर पर साफ सफाई का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा शहर के विभिन्न स्थानों में सौन्दर्यीकरण के लिए कनीय अभियंता को निरिक्षण कर स्टीमेट बनाने के लिए कहा गया है। ताकि जल्द इस दिशा में कार्य शुरू किया जा सके। बैठक में मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना को लेकर जरुरी दिशा निर्देश दिए गये। और कोई मतदाता ना छुटे इसे लेकर निर्वाचन सम्बन्धी निर्देश दिए गये।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें