शव को दफनाने को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, पांच हुए घायल
गोड्डा जिला के नगर थाना क्षेत्र के फतेह टोला में शव को दफनाने के मुद्दे पर दो पक्षों में मारपीट हो गई। इसमें पांच लोग घायल हो गए। शव सोना लाल किस्कू का था, जो 10 दिनों से लापता थे। पुलिस ने मामले की...
गोड्डा, संवाद सूत्र। गोड्डा जिला के नगर थाना क्षेत्र के फतेह टोला में शव को दफनाने के मुद्दे पर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। इसमें पांच लोग घायल हो गए । बता दे कि फतेह टोला के रहने वाले सोना लाल किस्कू बीते 10 दिनो से गायब थे । जहां गुरुवार सुबह उनकी गांव के ही एक कुंआ में लाश मिली थी । जिसे पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा था । लेकिन घरवालों ने आवेदन देकर पोस्टमार्टम करवाने से इंकार कर दिया । वहीं शाम में शव को दफनाने के लिए गांव लाया गया । इसी क्रम में दो पक्षों में मारपीट हो गई । जिसमे एक पक्ष से सचिन किस्कू , विपिन किस्कू ,दयामती सोरेन घायल हो गई । वहीं दुसरे पक्ष से सुरेंद्र किस्कू , बिट्टू किस्कू भी घायल हो गए । जिन सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया । जहां वर्तमान में सभी का इलाज चल रहा है । बताते चले की सभी घायल आपस में रिश्तेदार है। डॉक्टर ने बताया की सभी को शरीर के अलग अलग जगहों पर चोट आई है और सभी को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है ।वहीं विपिन किस्कू ने बताया की वो लोग हमारे जमीन पर शव को दफना रहे थे । जिसका हमने विरोध किया । इसी बात को लेकर मारपीट शुरू हो गई । दूसरे पक्ष से सुरेंद्र किस्कू ने बताया की हमलोग के पूर्वज कई वर्षों से इसी जमीन पर दफनाते आ रहे है ।अस्पताल प्रबंधन द्वारा घटना की जानकारी नगर थाना को दी गई और मौके पर पुलिस पहुंचकर घायलों से पूछताछ कर मामले को दर्ज कर लिया ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।