ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड गोड्डानारी अदालत में पांच मामलों की सुनवाई

नारी अदालत में पांच मामलों की सुनवाई

पुलिस निरीक्षक के कार्यालय में जिला परिषद सदस्य पश्चिमी पूनम देवी की अध्यक्षता में नारी अदालत लगाया गया। अदालत में कुल पांच मामले की सुनवाई...

नारी अदालत में पांच मामलों की सुनवाई
हिन्दुस्तान टीम,गोड्डाSun, 16 Sep 2018 07:48 PM
ऐप पर पढ़ें

पुलिस निरीक्षक के कार्यालय में जिला परिषद सदस्य पश्चिमी पूनम देवी की अध्यक्षता में नारी अदालत लगाया गया। अदालत में कुल पांच मामले की सुनवाई हुई। राजू साह पेसर गौरीसाह साकिन सदानंदपुर वैसा कहलगांव-बिहार ने पत्नी प्रतिमा देवी पिता शिवनाथ भगत साकिन सुनार चक को आरोपित किया था कि उसकी पत्नी नैहर जाने के बाद ससुराल जाना नहीं चाहती है। अदालत में प्रतिमा देवी ने अपनी मर्जी से ससुराल जाने से इनकार किया। मांगन दास पिता बुद्घी दास घर सरवां महागामा ने पत्नी रंजना देवी पिता चरखु दास घर चिलकारा पर आरोप लगाया था कि वह ससुराल नहीं आना चाहती है। सुनवाई के दौरान पता चला कि पति मंगलदास व उसका देवर रोबिन दास तथा उसके बीच गलतफहमी थी। आपसी गलतफहमी दूर कर सुलह के उपरांत बंधपत्र बनाकर विदाई कराई गई। पारुल कुमारी पिता विनोद यादव व मंटू यादव पिता वकील यादव दोनों बहोरना निवासी वाले पुराने मामले में पत्नी को दोबारा अपमानित नहीं करने की शर्त पर पत्नी की विदाई कराई गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें