फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का किया गया उद्घाटन
महागामा रेफरल अस्पताल में शनिवार को फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। यह कार्यक्रम 10 अगस्त से 25 अगस्त तक चलेगा, जिसमें बच्चों, गर्भवती महिलाओं और बीमार व्यक्तियों को छोड़कर फाइलेरिया...
महागामा,एक संवाददाता। शनिवार को महागामा रेफरल अस्पताल में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी सोनाराम हांसदा एवम चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अर्चना मिश्रा के द्वारा विधिवत फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।यह कार्यक्रम 10 अगस्त से 25 अगस्त तक फाइलेरिया उन्मूलन का कार्यक्रम चलाया जायेगा। जिसके तहत दो वर्ष से कम उम्र के बच्चो को छोड़कर फाइलेरिया रोधी दवा का वितरण किया जायेगा। साथ ही बताया गया कि गर्भवती महिला एवम बीमार व्यक्ति को फाइलेरिया रोधी दवा नहीं देनी है।साथ ही बताया गया कि स्वास्थ्य कर्मी के द्वारा घर घर जाकर फाइलेरिया रोधी दवा देनी है। वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी सोनाराम हांसदा के द्वारा फाइलेरिया रोधी दवाई का सेवन किया गया।साथ ही उन्होंने कहा कि सभी लोगों को इस दवाई का सेवन करना चाहिए।ताकि इस बीमारी से बचा जा सके। साथ ही कहा कि इस दवाई से किसी तरह का कोई साइड इफेक्ट नहीं है।इस मौके पर डॉक्टर अनुज कुमार,बीपीएम देवेंद्र पंडित,एमटीएस साइन परवेज,एस आई बृजनयन कुमार सहित एम पी डब्लू सहित स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।