मंत्री ने भी पुराने एलानमेंट से रेल लाइन ले जाने का किया समर्थन, डीसी को लिखा पत्र
किसान सभा ने गोड्डा पीरपैंती रेलवे लाइन के निर्माण की मांग को लेकर विधायक दीपिका पांडेय सिंह का समर्थन प्राप्त किया है। उपायुक्त को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की गई है, लेकिन उपायुक्त की अनदेखी से...

मेहरमा, एक संवाददाता। किसान सभा के गोड्डा पीरपैंती रेलवे लाइन का निर्माण पुराने सीमांकन के आधार पर कराए जाने की मांग का समर्थन करते हुए स्थानीय विधायक एवं सूबे की ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने उपायुक्त को पत्र प्रेषित कर इस दिशा में हर संभव कार्रवाई का निर्देश दिया है। जिससे किसान सभा में हर्ष व्याप्त है। परंतु उपायुक्त द्वारा इस सब के बावजूद बावजूद कोई सकारात्मक पहल नहीं किए जाने से किसान सभा ने गहरी नाराजगी व्यक्त की है। ज्ञात हो कि पूर्व में श्रम नियोजन मंत्री संजय प्रसाद यादव एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने भी इसका समर्थन किया है।परन्तु
नतीजा सिफर ही निकला है। किसान सभा सचिव अशोक साह ने कहा है कि नए एलाइनमेंट पर काम होने पर हजारों लोग बेघर हो जाएंगे। परंतु उपायुक्त इस दिशा में गंभीरता से नहीं सोच रही हैं। जिससे कि प्रभावित रैयतों में उनके खिलाफ आक्रोश गहराता जा रहा है। ज्ञात हो कि इसी मांग को ले आगामी 15 अक्टूबर को किसान सभा द्वारा आर्थिक नाकेबंदी की घोषणा करते हुए चक्का जाम का आह्वान किया गया है। जिसकी सफलता को ले रविवार को प्रखंड अंतर्गत विभिन्न गांव में बैठक कर प्रभावित रैयतों से समर्थन की अपील की गई। जिसमें प्रभास कुमार सिन्हा, बारीक खान मुख्य रूप से उपस्थित थे।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




