करंट लगने से कुशमारा गांव में एक व्यक्ति की हुई मौत
गोड्डा जिले के कुशमारा गांव में बिजली करंट लगने से अजय पासवान की मौत हो गई। वह अपने घर में बिजली का तार जोड़ते समय झटके से बेहोश हो गए। परिजनों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर...

गोड्डा। गोड्डा जिला के मोतिया ओपी थाना क्षेत्र के कुशमारा गांव में बिजली करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई । मृतक का नाम अजय पासवान था । बताया जा रहा है व्यक्ति अपने घर में बिजली का तार जोड़ रहा था , इसी क्रम में उसे जोरदार झटका लगा और वो गिरकर बेहोश हो गया । घटना को देख घरवाले उसे आनन फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर आए , जहां डॉक्टर ने व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया । जिसके बाद परिवार के सदस्य रोने बिलखने लगे । बता दे की मृतक व्यक्ति के दो बच्चे थे जिनके सिर से अब हमेशा के लिए पिता का साया उठ गया । अस्पताल प्रबंधन द्वारा इस घटना की सूचना नगर थाना को दी गई और मौके पर पुलिस पहुंचकर मामला दर्ज किया और परिजनों से पूछताछ किया और शव का पंचनामा कर शव का पोस्टमार्टम करने का निर्देश दिया । वहीं मंगलवार दोपहर शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को शव सौंप दिया गया और परिजन शव को अपने साथ लेकर घर चले गए । इस घटना के बाद से पूरे परिवार और आसपास के इलाकों में मातम छा गया । बता दे की लोग बिना सावधानी रखे इस तरह के बिजली के कार्य खुद ही करते है , जिसमे अब तक कई बार लोग घायल हुए है और लोग जान भी गवां बैठे है । मृतक अजय पासवान अपने घर में इकलौता कमाने वाला सदस्य था , जिसकी मौत के बाद अब परिजनों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।