Hindi NewsJharkhand NewsGodda NewsElderly Man Injured by Lightning Strike in Godda District

हिलावे गांव में वज्रपात से एक वृद्ध व्यक्ति हुआ घायल

गोड्डा जिले के बसंतराय थाना क्षेत्र के हिलावे गांव में एक वृद्ध व्यक्ति अशोक शाह वज्रपात से घायल हो गए। वे खेतों में खटिया पर बैठे थे, तभी वज्रपात हुआ और वे गिर गए। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद गोड्डा...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोड्डाTue, 29 July 2025 04:43 AM
share Share
Follow Us on
हिलावे गांव में वज्रपात से एक वृद्ध व्यक्ति हुआ घायल

गोड्डा। गोड्डा जिला के बसंतराय थाना क्षेत्र के हिलावे गांव में वज्रपात से एक वृद्ध व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गए , घायल व्यक्ति को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया , जहां उनका इलाज चल रहा है । घायल वृद्ध का नाम अशोक शाह है, जो हिलावे गांव के रहने वाले है । बताया जा रहा है की वो अपने घर के बगल खेतों में खटिया पर बैठे थे , इसी क्रम में कुछ दूर पर वज्रपात हुआ और उस कारण उन्हें झटका लगा और झटके से कुछ दूर जाकर गिरे और वो अचेत पड़ गए । घरवालों ने जब देखा तो उन्हें उठाया और तुरंत इलाज के लिए पथरगामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए , जहां प्राथमिक उपचार कर उन्हें बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल गोड्डा रेफर कर दिया गया ।

घायल को 108 एंबुलेंस के सहारे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया , जहां डॉक्टर ने उनका इलाज किया । डॉक्टर ने बताया की उनके शरीर के बाएं तरफ झटका लगा है , जिस कारण हाथ और पांव सुन्न पड़ गया है , उन्हें भर्ती कर उनका उपचार किया जा रहा है । उन्हें सीटी स्कैन करवाने की भी सलाह दी गई है । घटना की सूचना के बाद घर परिवार और रिश्तेदार भी सदर अस्पताल पहुंच गए थे । बताते चले की पिछले दो दिनों से जिले में बारिश और वज्रपात हो रही है तो ऐसे में लोगों को सावधान रहने की जरूरत है , वज्रपात के दौरान बाहर ना निकले और सावधानी बरते ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।