ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड गोड्डाबादड़ा गांव में पेयजल संकट

बादड़ा गांव में पेयजल संकट

प्रखंड के ग्राम बादड़ा में ग्रामीण पेयजल के लिए सिर्फ एक चापानल पर निर्भर हैं। ग्रामीण चुड़का मरांडी, लीलमुनि किस्कु, साहबराम किस्कु, सोम किस्कु, संझली सोरेन आदि ने बताया कि गांव की कुल आबादी सौ से...

बादड़ा गांव में पेयजल संकट
हिन्दुस्तान टीम,गोड्डाThu, 01 Feb 2018 01:38 AM
ऐप पर पढ़ें

प्रखंड के ग्राम बादड़ा में ग्रामीण पेयजल के लिए सिर्फ एक चापानल पर निर्भर हैं। ग्रामीण चुड़का मरांडी, लीलमुनि किस्कु, साहबराम किस्कु, सोम किस्कु, संझली सोरेन आदि ने बताया कि गांव की कुल आबादी सौ से अधिक है। गांव के अंतिम छोर में एक चापानल है, उसी पर सभी ग्रामीण निर्भर हैं। पानी के लिए लोगों को घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ता है। गांव में दो चापानल हैं, इसमें एक खराब पड़ा है। वहीं प्राथमिक विद्यालय पहाड़पुर टू में चापाकल खराब रहने से बच्चों को पानी पीने के लिए काफी दूर जाना पड़ता है। इस संबंध में विद्यालय की संयोजिका तलामय किस्कु ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय पहाड़पुर टू (बादड़ा) में विगत दो माह से चापाकल खराब जिस कारण मध्याह्न भोजन बनाने में कठिनाई हो रही है तथा बच्चों को पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है। पेयजल विभाग तथा मिस्री को इसकी सूचना दी गई पर अब तक चापाकल नहीं बन पाया है। विद्यालय के शिक्षक, संयोजिका और ग्रामीणों ने चापानल की मरम्मत कराने की मांग संबंधित विभाग से की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें