घरेलू विवाद में महिला ने खाया कीटनाशक
गोड्डा जिले के पथरगामा थाना क्षेत्र के गोरसंडा गांव में घरेलू विवाद के चलते एक महिला ने कीटनाशक का सेवन कर लिया। उसकी तबियत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी...
गोड्डा। गोड्डा जिला के पथरगामा थाना क्षेत्र के गोरसंडा गांव में घरेलू विवाद में एक महिला ने कीटनाशक खा लिया , जिससे उसकी तबियत बिगड़ गई । तबियत बिगड़ता देख घरवालों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया , जहां उनका इलाज चल रहा है । बता दे की बेबी देवी जो गोरसांडा गांव की रहने वाली है , जिसने घरेलू विवाद में कीटनाशक खा लिया । जब महिला की तबियत बिगड़ने लगी तो उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया , जहां डॉक्टर ने उनका इलाज किया । डॉक्टर ने बताया की महिला को भर्ती कर उनका इलाज किया जा रहा है , फिलहाल महिला की स्थिति स्थिर है और वर्तमान में उनका इलाज किया जा रहा है । घायल महिला ने बताया की उनकी गोतनी आए दिन उनसे लड़ाई किया करती है । इसी को लेकर उसने सुबह भी मुझे सड़क पर पटक कर बुरी तरह पीटा , जब उनका बच्चा मेरे पास आता है , तो उसे मेरे पास से लेकर गाली गलौज करने लगती है । इसी गुस्से में आकर उसने कीटनाशक खा लिया और जब उसकी तबियत बिगड़ी तो उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया । वर्तमान में महिला का सदर अस्पताल में ही इलाज चल रहा है और धीरे धीरे स्थिति में सुधार हो रहा है ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।