ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड गोड्डाकिसी भी परिस्थिति में अवैध पैसा नहीं देना है : हाइवा, ट्रक ओनर एसोसिएशन

किसी भी परिस्थिति में अवैध पैसा नहीं देना है : हाइवा, ट्रक ओनर एसोसिएशन

किसी भी परिस्थिति में अवैध पैसा नहीं देना है : हाइवा, ट्रक ओनर एसोसिएशनओवरलोड गाड़ी का परीचालन नहीं होगा, नियम संगत की गाड़ी चलेगी। किसी भी...

किसी भी परिस्थिति में अवैध पैसा नहीं देना है : हाइवा, ट्रक ओनर एसोसिएशन
हिन्दुस्तान टीम,गोड्डाSat, 28 May 2022 01:21 AM
ऐप पर पढ़ें

गोड्डा एक प्रतिनिधि

जिला हाईवा यूनियन संघ व ट्रक ओनर एसोसिएशन ने शुक्रवार को सुंदरपहाड़ी बथानटांड में एक बैठक की। जिसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष बबलू सिंह ने किया। बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया कि सभी गाड़ी मालिक अपने-अपने गाड़ी का ओवरलोड डाला हटाएंगे। सभी मालिक अपने गाड़ी का सभी कागजात एक सप्ताह के अंदर दुरुस्त कर ही गाड़ी का परिचालन करेंगे। ओवरलोड गाड़ी का परीचालन नहीं होगा, नियम संगत की गाड़ी चलेगी। किसी भी परिस्थिति में, किसी को भी, किसी तरह का सड़क पर अवैध पैसा नहीं देना है। अगर कोई ओवरलोड गाड़ी का परिचालन करेगा तो उस गाड़ी को पकड़कर प्रशासन को सूचना देना है। समस्त प्रस्ताव की एक लिखित कॉपी में जिला प्रशासन गोड्डा, पाकुड़ और साहिबगंज को दिया है। संघ के अध्यक्ष बाबू सिंह ने बताया कि इसमें जिला प्रशासन की से सहयोग की उम्मीद करते हैं। उन्होंने मांग की है कि राज्य सरकार द्वारा जो मानक दर लागू किया है उस दर पर चिप्स, बालू या अन्य खनिज उपलब्ध कराने में सहयोग करें। चिप्स और बालों का माइनिंग चालान का मूल्य उपलब्ध कराया जाए। राज्य सरकार के मानक दर से अलग सामान मिलता है। मौके पर हाइवा, ट्रक एसोसिएशन के समस्त मेंबर मौजूद रहे और सभी ने इन प्रस्तावों पर सहमति जताई।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें