Hindi Newsझारखंड न्यूज़गोड्डाJharkhand Government Distributes Bicycles to School Children in Mahagama

स्कूली बच्चों के बीच साइकिल का वितरण

उन्नति का पहिया कार्यक्रम के तहत झारखंड सरकार द्वारा महागामा प्रखंड में स्कूली बच्चों को साइकिल वितरित की गई। विद्यालयों में 38 छात्रों को साइकिलें वितरित की गई जिनमें से साहिब खातून, नगमा आरा,...

स्कूली बच्चों के बीच साइकिल का वितरण
Newswrap हिन्दुस्तान, गोड्डाThu, 8 Aug 2024 05:47 PM
हमें फॉलो करें

महागामा, एक प्रतिनिधि। उन्नति का पहिया कार्यक्रम के तहत झारखंड सरकार के द्वारा आवंटित साइकिल का वितरण कार्यक्रम के मुताबिक महागामा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिशनपुर में स्कूली बच्चों के बीच साइकिल का वितरण किया गया। इस दौरान कोयला पंचायत मुखिया खतीजा खातून एवं प्रधानाध्यापक मोबारक करीम ने विद्यालयों में 8 वीं पास 23-24 सेशन के अध्यनरत 38 छात्र छात्राओं साहिब खातून,नगमा आरा, शाहिस्ता खातून,सुमित कुमार,मिथुन कुमार,तरन्नुम खातून आदि के बीच साइकिल का वितरण किया। इस दौरान मुखिया खतीजा खातून ने कहा कि महागठबंधन सरकार द्वारा बच्चों की पढ़ाई व शिक्षा व्यवस्था सुधारने को लेकर लगातार प्रयास किया जा रहा है। आने वाले दिनों में सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को भी दूर किया जाएगा। कहा कि छात्र-छात्राओं को विद्यालय आवागमन में परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। इस उद्देश्य से साइकिल वितरण किया गया है। इस दौरान अध्यक्ष मु० इब्राहिम,कोषाध्यक्ष शकुंतला देवी,शिक्षक मु० अलाउद्दीन,संतोष कुमार यादव के अलावे ग्रामीण मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें