लंबित मांगों को ले झारखंड मजदूर कल्याण संघ के बैनर तले प्रदर्शन
राजमहल कोल परियोजना के सीएचपी स्थित एमजीआर रेलव ट्रैक लाइन को झारखंड मजदूर कल्याण संघ के बैनर तले अपने लंबित मांगों को लेकर जाम कर दिया...
राजमहल कोल परियोजना के सीएचपी स्थित एमजीआर रेलव ट्रैक लाइन को झारखंड मजदूर कल्याण संघ के बैनर तले अपने लंबित मांगों को लेकर जाम कर दिया गया। जिसके बाद सूचना पर परियोजना महाप्रबंधक परिचालन पीके नायक, सीएचपी प्रभारी एस पल्लिवार, उप कार्मिक प्रबंधक प्रणव कुमार, उप कार्मिक प्रबन्धक विजय कुमार, वरीय अधिकारी कार्मिक, एस के मिश्रा के द्वारा समझा-बुझाकर जाम को हटा दिया गया महाप्रबंधक परिचालन पीके नायक ने कहा कि अभी परियोजना बहुत विकट परिस्थिति से गुजर रही है ऐसे में बंद बंद करने से बहुत परेशानी हो जाएगी। जिसके बाद जाम हटाया जा सका। मौके पर झारखंड मजदूर कल्याण संघ के अध्यक्ष सह पूर्व विधायक राजेश रंजन के द्वारा कहा गया कि एनटीपीसी के द्वारा मजदूरों को ठगने का कार्य किया जा रहा है मजदूरों की लंबित मांगों को अब तक पूरा नही किया गया है। मांगो में बताया गया कि सीएचपी में कार्यरत संविदा मजदूरों की छटनी नहीं की जाएगी।, संवेदक अकारण बगैर प्रबंधन संघ की सहमति से किसी मजदूरों को नहीं हटायेंगे। कार्यरत श्रमिक वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए कार्य दिवस 26-24 के तहत कार्य होंगे, कार्यरत श्रमिकों को किसी भी परिस्थिति में माह के 15 तारीख तक पिछले माह का वेतन भुगतान करना सुनिश्चित करेंगे। प्रत्येक श्रमिकों को गेट पास एवं परिचय पत्र एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध करा दिया जाए, सुरक्षा कीट ससमय सभी श्रमिकों को दिया जाए, 28 नवंबर 2022 के पूर्वाह्न 8 बजे से 29 नवंबर 2022 के पूर्वाह्न करीब 11 बजे तक जो प्रेषण बन्द रहा उससे किसी पक्ष पर दोषी नहीं ठहराया जाए तथा उक्त संदर्भ में प्रबंधन द्वारा अगर किसी तरह का एफ आई आर किया गया है, तो उसे वापस लिया जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।