गोड्डा में क्राइम ब्रांच और आरपीएफ का छापा, भारी मात्रा में रेलवे का लोहा जब्त
मालदा और कहलगांव की टीम ने की संयुक्त छापेमारी मेहरमा प्रखंड के डोय गांव...
मेहरमा। थाना क्षेत्र के डोय चौक स्थित अर्जुन साह की कबाड़ी दुकान में मंगलवार को क्राइम इंटेलीजेंस ब्रांच मालदा, आरपीएफ कहलगांव ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर रेलवे का लोहा भारी मात्रा में बरामद किया है।
बताया जाता है कि कहलगांव आरपीएफ थाना में रेलवे की सम्पत्ति लोहा की चोरी होने के कई मामले दर्ज कराए गए हैं। इसी में कबाड़ी कारोबारियों के पास बेचने से संबंधित मामला भी दर्ज किया गया था। इसी दौरान आरपीएफ ने रेलवे की सम्पत्ति चोरी करते एक चोर को रंगे हाथ पकड़ा था। आरपीएफ ने पूछताछ की तो पता चला कि चोरों का गिरोह बिहार, बंगाल से चोरी कर झारखंड के कबाड़ी कारोबारी को लोहा बेचा करता है। इसके बाद क्राइम इंटेलीजेंस ब्रांच मालदा के इंस्पेक्टर मृत्युंजय सिंह, कहलगांव आरपीएफ थाना प्रभारी विदु भूषण शर्मा के नेतृत्व में टीम गठित कर मेहरमा थाना के एएसआई विपिन बिहारी राय व शस्त्र बल के सहयोग से मंगलवार को कबाड़ी कारोबारी अर्जुन साह की दुकान से छापेमारी कर रेलवे का लोहा भारी मात्रा में जब्त किया है। जब्त लोहा जांच के लिए को एक्सपर्ट को भेजा जाएगा। जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा कि कितनी सम्पत्ति किस विभाग की है।
मौके पर उपस्थित क्राइम इंटेलीजेंस ब्रांच मालदा के इंस्पेक्टर मृत्युन्जय सिंह, आरपीएफ कहलगांव के इंस्पेक्टर विदु भूषण शर्मा, आरपीएफ एस आई भवेष कुमार, एएसआई अमरेन्द्र कुमार रजक, आरपीएफ पुलिस कैलाश पति यादव आदि क्राइम इंटेलीजेंस ब्रांच मालदा की टीम उपस्थित रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।