पल्स पोलियो अभियान का प्रशिक्षण आयोजित
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ने सुंदरपहाड़ी में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया। यहाँ पल्स पोलियो 2024 कार्यक्रम संबंधित विस्तार पर्वक प्रशिक्षण दिया गया।
सुंदरपहाड़ी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुंदरपहाड़ी में जिला डाटा प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार द्वारा सुंदरपहाड़ी अंतर्गत सभी सीएचओ एवम् एएनएम को एचएमआईएस,अनमोल विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार सोरेन के अध्यक्षता में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का सभागार में आयोजित की गई । जिसमें मुख्य रूप से प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी , प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक, प्रखंड लेखा पबंधक, प्रखंड डाटा प्रबंधक उपस्थित रहे। बैठक के दौरान आगामी फलेरिया उन्मूलन, पल्स पोलियो 2024 कार्यक्रम संबंधित विस्तार पर्वक प्रशिक्षण दिया गया। इस संबंध में प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक के द्वारा बताया गया की पल्स पोलियो अभियान कार्यक्रम में कार्य करने वाले डिपो होलडर, सुपरवाइजर एवं वक्सीनेटर का प्रशिक्षण कार्य कार्ययोजना बनाकर प्रशिक्षण दिया जाने का कार्यक्रम किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।